Ujjain News : उज्जैन में एक 19 साल के लड़के ने अपनी प्रेमिका के साथ सुसाइड कर लिया। युवक ने मौत से पहले चाचा को फोन कर कहा थाा, पुल पर मोबाइल, बाइक रखें हैं, आप ले जाना…इसके बाद दोनों ने जिंदगी का दर्दनाक एंड कर लिया।

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जिले से एक दर्दनाक खबर है। पीरझलार में एक युवक और युवती ने सुसाइड करने के लिए एक साथ नदी में छलांग लगा दी। मौके पर एक बाइक, मोबाइल और लेडीज चप्पल मिली। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने रहवासियों की मदद से दोनों को सुरक्षित निकालने के लिए गोताखोरों के जरिए सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन वह बच नहीं सके, दोनों के शव रविवार देर रात मिले।

इश्क में कामयाब नहीं हुए थे कर लिया सुसाइड

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। युवक की पहचान 19 वर्षीय वारिस के रूप में हुई है। युवक के परिवार को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। लेकिन लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं, पुलिस उसके परिवार के बारे में पता लगा रही है। इस घटना से पीरझालर इलाके में हड़कंप मचा हुया है।

मोबाइल और बाइक उठा लेना चाचा में जा रहा हूं…

पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल को खंगाल रही है, जिससे लड़की पहचान के साथ दोनों के सुसाइड करने की वजह का पता लगाया जा सके। वहीं आसपास के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने चाचा को फोन करके कहा था-चाचा में सुसाइड करने जा रहा हूं। पुल पर मोबाइल और बाइक खड़ी करके जा रहा हूं, आप ले जाना।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।