मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। सिख वीरों की गाथाएं शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल की जाएंगी। गुरुद्वारा हमीदिया में उन्होंने माथा टेका।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सच्चाई और धर्म की रक्षा के लिए वीर साहिबजादों का बलिदान देश की आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं और सिख वीरों ने भारत की रक्षा और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है।

सिख गुरुओं और उनके परिवारों का देश रक्षा में अहम योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी से लेकर दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी तक सभी सिख गुरु महाराज और उनके परिवारों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिए। भारतीय इतिहास में सिख वीरों का योगदान अविस्मरणीय रहा है।

वीर बाल दिवस साहिबजादों की शहादत की प्रेरणा

वीर बाल दिवस, गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे पुत्र साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह की असाधारण वीरता और शहादत की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों की शहादत को सम्मान देने के लिए हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की।

साहिबजादों ने छोटी उम्र में दिखाई अद्भुत वीरता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहुत कम उम्र में साहिबजादों ने अन्याय के सामने झुकने से इनकार कर दिया और धर्म तथा सच्चाई की रक्षा के लिए अद्वितीय साहस दिखाया। उनका जीवन सत्य, आत्मसम्मान और निडरता का संदेश देता है, जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

सिख वीरों की गाथाएं शैक्षणिक पाठ्यक्रम में होंगी शामिल

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार गुरु गोविंद सिंह जी और सिख वीरों के बलिदान की गाथाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करेगी, ताकि युवा पीढ़ी देशभक्ति, साहस और ईमानदारी के मूल्यों को समझ सके।

गुरुद्वारा हमीदिया रोड में मुख्यमंत्री ने टेका माथा

वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित गुरुद्वारा हमीदिया रोड पहुंचकर माथा टेका और संगत को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर कीर्तन का श्रवण किया और उन्हें दुलार भी किया।

गुरुद्वारे के आयोजन में बच्चों की रही अहम भूमिका

गुरुद्वारा हमीदिया रोड के कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन बच्चों द्वारा किया गया। बच्चों ने कीर्तन दरबार संचालित किया और एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को मिलेगा सरकारी सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए राज्य सरकार सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने गुरु नानक देव जी की उज्जैन यात्रा और उज्जैन स्थित गुरुद्वारा इमली साहब का उल्लेख करते हुए कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव मानवता का मार्ग दिखाया है।

पार्टी कार्यालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर बाल दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता की और गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संत-सिपाहियों द्वारा गत्तका का प्रदर्शन किया गया।

सिख वीरों ने देश की आजादी में दी अनगिनत कुर्बानियां

प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सिख वीरों ने देश की आजादी और धर्म की रक्षा के लिए अपार बलिदान दिए हैं। अरेरा कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष श्री पजिंदर सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना कर सिख वीरों को संगठित किया। नामधारी सिखों ने गौ माता की रक्षा के लिए संघर्ष किया और आजाद हिंद फौज की स्थापना में भी खालसा पंथ की अहम भूमिका रही।