सार

Kunal Kamra Major Controversies: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर विवादों में। एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने पर FIR. पहले भी कई बार बयानों से मुश्किलों में फंसे।

Kunal Kamra Biggest Controversies: खुद को स्टैंडअप कॉमेडियन बताने वाले कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के मामले में उन पर FIR दर्ज हो गई है। वैसे, कुणाल कामरा अपने बयानों की वजह से पहले भी मुश्किलों में पड़ चुके हैं। जानते हैं उनके 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में।

1- फ्लाइट में अर्णब गोस्वामी से किया झगड़ा

जनवरी 2020 में कुणाल कामरा Indigo की फ्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी से भिड़ गए थे। बाद में कामरा ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मामले के बाद इंडिगो ने उन पर 6 महीने तक के लिए बैन लगा दिया था।

2- सुप्रीम कोर्ट को ‘ब्राह्मण-बनिया’ बताया

मई 2020 में कुणाल कामरा के खिलाफ एक पिटीशन दायर हुई थी। दरअसल, उन्होंने अपने एक शो के दौरान सुप्रीम कोर्ट को 'ब्राह्मण-बनिया' कहकर अपमानित किया था। याचिका लगाने वाले ने कहा था कि उनकी टिप्पणी ज्यूडिशरी का खुलेआम अपमान करने जैसी थी।

3- OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल से उलझे

कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल से भी पंगा लिया था। कामरा ने भाविश पर ग्राहकों की शिकायतें इग्नोर करने के साथ ही उनके पैसे नहीं लौटाने को लेकर उनकी जमकर आलोचना की थी। बाद में भाविश ने भी उन्हें तगड़ा जवाब देते हुए कहा था- या तो कुणाल कामरा आगे आक ग्राहकों की समस्याएं सुलझाने में मदद करें, वरना चुप रहें।

4- विश्व हिंदू परिषद पर साधा निशाना

कुणाल कामरा ने सितंबर, 2022 में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को भी निशाने पर लिया था। दरअसल, गुरुग्राम में कामरा का कोई कार्यक्रम होना था, जिसका VHP और बजरंग दल ने विरोध किया था। बाद में कुणाल ने इन दोनों संगठनों को चुनौती देते हुए कहा था कि क्या वे गांधी के हत्यारे गोडसे की निंदा कर ये साबित कर सकते हैं कि वो आतंकवाद के खिलाफ हैं।

5- PM मोदी के वीडियो से की छेड़छाड़

मई 2020 में PM मोदी जर्मनी के दौरे पर थे। वहां उनके वेलकम में एक बच्चे ने गाना गाया था। कामरा ने इस वीडियो को एडिट कर उसमें 'महंगाई डायन खाय जात है' गाना जोड़ दिया। बाद में इस वीडियो को शेयर करने पर सोशल मीडिया में उनकी जमकर खिंचाई हुई। बाद में कामरा को ये वीडियो हटाना पड़ा था।