सार

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे जल्दी ही साफ होने जा रहे हैं। इन सबके बीच शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे इस वक्त मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। जानिए उनकी कुल संपत्ति का राज।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में इस वक्त विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस मतगणना में बीजेपी आगे चल रही है। 200 से ज्यादा सीटों पर पार्टी को आगे बढ़ता देख कई राजनीतिक पार्टियां जलती हुई नजर आ रही हैं। इन सबके बीच शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे इस वक्त मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। वैसे जितनी सादगी से भरे आदित्य ठाकरे नजर आते हैं। पैसों के मामले में वो उतने ही धनवान हैं। नामांकन के दौरान दाखिल चुनावी हफनामे में आदित्य ठाकरे ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था, जिसके बाद उनकी दौलत के बारे में पता चल पाया।

इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक है आदित्य ठाकरे

दरअसल आदित्य ठाकरे 23.4 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 17.39 चल और 6.04 करोड़ी की अचल संपत्ति मौजूद है। साथ ही 37,344 रुपये उनके पास कैश के तौर पर मौजूद है। वहीं, बैंक अकाउंट में 2.8 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा शेयर्स और म्यूचुअल फंड की बात करें तो उन्होंने 10 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। साथ ही आदित्य ठाकरे ने 2019 में एफिडेविट के जरिए 16 करोड़ की संपत्ति दिखाई थी, जिसमें चल 11.38 करोड़ औऱ अचल 4.67 करोड़ की संपत्ति मौजूद है। उन्होंने एक शेयर्स भी खरीदे थे, जिसकी कीमत 50 हजार थी। इसका वैल्यू करीब 5 लाख रुपये के करीब है। इन शेयर की कीमत 30 सितंबर 2024 तक 70 हजार रुपये हो गई है। उनके पास आईसीआईसीआई डीप डिस्काउंट बॉन्ड्स 1997 में मौजूद है, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये है।

535 करोड़ का हीरे वाला ब्रेसलेट

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो आदित्य ठाकरे के पास 1.91 करोड़ के जेवरात है। उन्होंने 10.35 करोड़ निवेश किए हुए हैं। साथ ही वाहन पर उन्होंने 4.21 लाख रुपये खर्च किए हैं। आदित्य के पास एक हीरे वाला एक ब्रेसलेट हैं, जिसकी कीमत 3 लाख 90 हजार रुपये है। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आदित्य ऐसा कौन सा काम करते हैं, जिसकी वजह से उनके पास इतनी संपत्ति है। आदित्य ने आपना सामाजिक और राजनीति सेवा पेश बताया है। उन्होंने अपनी आय का स्त्रोत ब्याज, किराया, प्रोफिट और सैलेरी बताया है।

ये भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र में BJP की आंधी! गुस्साए संजय राउत ने रुझानों पर उठाए सवाल

महाराष्ट्र में जलेबियों की मिठास, चुनावी परिणाम से पहले दिखीं जश्न की झलक