मुंबई. मुंबई समेत भारत के कई इलाकों में भारी बारिश से अस्त व्यस्त की स्थिती हो गई है। जहां एक तरफ औद्योगिक राजधानी में मुंबई में तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया है तो वहीं दूसरी और बिहार समेत बिहार और असम में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। मुंबई के अंधेरी में तेज बारिश की वजह से तीन कारों में भिंड़त हो गई, जिसमें करीबन 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अकेले बिहार में बारिश की वजह से अबतक 106 लोगो की मौत हो चुकी है, वहीं असम में यही आंकड़ा 68 तक पहुंच गया है। दोनों प्रदेश में करीबन 1 करोड़ से ज्यादा लोग तेज बारिश के चलते प्रभावित हैं। तेज बारिश के चलते मुंबई शहर के हिंदमाता, दादर, अंधेरी, सायन में सड़कों और रेलवे ट्रेक पर घुटनों तक पानी भर गया है। कोलाबा में 171 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं सांताक्रूज में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी भी करीबन दो दिन तक बारिश होने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने यूपी और हिमाचल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हिमाचल में अबतक 39% कम बारिश हुई है।