प्रयागराज में इन दिनों गंगा किनारे माघ मेला चल रहा है। देश भर से लोग यहां बसाई गयी टेंट सिटीज में कल्पवास कर रहे हैं। लेकिन इन कल्पवासियों के लिए कल्पवास के साथ ही एक और रूटीन भी शामिल है और वह है संगम से महज कुछ दूर पर स्थित लेटे हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करना। कल्पवासी रोजाना नियम से गंगा स्नान के बाद लेटे हनुमान जी का दर्शन करते हैं। ये हनुमान मंदिर अपनी खास बनावट की वजह से बहुत मशहूर है।