इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को दो कारणों से देशभर में जाना जाता है। पहला, इसे व्यावसायिक नजरिये से मिनी मुंबई कहा जाता है। दूसरा, इंदौरी पोहा देशभर में प्रसिद्ध है। नवंबर, 2019 में यहां खेले गए भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के दौरान कई पूर्व दिग्गज क्रिकेट पोहा खाते दिखे थे। यह और बात है कि तब भी 'पोहा पुराण' विवादों में आ गया था और अब भी। दिलचस्प यह है कि उस वक्त भी 'बांग्लादेश' चर्चा में मौजूद था और अब भी। ताजा विवाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विवादास्पद बयान से जुड़ा है। इसमें उन्होंने कहा कि एक बांग्लादेशी आतंकी ने इंदौर में उनकी करीब डेढ़ साल तक रेकी की थी। गुरुवार को यहां सेवा सुरभि के कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित संवाद में विजयवर्गीय ने कहा कि तब उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा था। उसमें लगे मजदूरों के पोहा खाने की आदत से उन्हें शक हुआ था। वे सभी बांग्लादेशी थे। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। दरअसल, देश में इन दिनों CAA(Citizenship Amendment Act, 2019) और NRC(National Register of Citizens) बहरहाल, पोहे के बारे में ऐसी कई बातें हैं, जो आपको याद नहीं होंगी। अब जबकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कंट्रोवर्सियल बयान ने पोहे को मीडिया में पीक (peak) पर ला दिया है, तो यह भी पढ़िए...