देहरादून (उत्तराखंड). जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार के दिन आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में शहदी हुए जवान राहुल रैंसवाल का आज चंपावत में अंतिम संस्कार हुआ। शहीद की एक आखिरी बार की झलक देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे। हर तरफ भारत माता के जय कारों की अवाज सुनाई दे रही थीं। राहुल की पत्नी प्रीती पति के शव को तिंरगे में लिफ्टे देख चीख रही थी। वह एक तीन दिन पहले फोन पर हुई पति की बातों को याद करके रो रही थी। वह यही कह रही थी कि आपने तो जल्दी आने का वादा किया था। लेकिन आपने सब बर्बाद कर दिया हंसती-खेलती जिंदगी खत्म हो गईं। बीते नवंबर महीने की ही बात है, राहुल छुट्टियों पर अपने घर आया था। हंसी-खुशी और बातों-बातों में छुट्टियां कब बीती, पता ही नहीं चला। आज आंखों में आंसू लिए राहुल की पत्नी हर उस पल को याद कर रही है। शहीद अपने पीछे एक आठ महीने की छोटी सी बच्ची को भी छोड़ कर गया है। जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।