किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर का दर्द: हर कदम पर होता था गंदा कमेंट, हाईस्कूल के बाद छोड़ा घर

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । किन्नर अखाड़ा उज्जैन की महामंडलेश्वर पवित्रा मां महाराष्ट्र के अमरावती जिले के नया वाठोड़ा की रहने वाली हैं। वे 9 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। हाईस्कूल के बाद घर छोड़ चली गई थी। घर से दूर रहकर बीएससी, नर्सिंग और समाजशास्त्र में पीएचडी  की और आज किन्नर अखाड़ा उज्जैन की महामंडलेश्वर हैं। वह बताती हैं कि बचपन में लोगों के तानों से बहुत तकलीफ होती थी। मंदिर में जाने पर भी लोग ताने देते थे और अंदर प्रवेश पर भी रोक लगा देते थे।
 

Share this Video

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । किन्नर अखाड़ा उज्जैन की महामंडलेश्वर पवित्रा मां महाराष्ट्र के अमरावती जिले के नया वाठोड़ा की रहने वाली हैं। वे 9 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। हाईस्कूल के बाद घर छोड़ चली गई थी। घर से दूर रहकर बीएससी, नर्सिंग और समाजशास्त्र में पीएचडी की और आज किन्नर अखाड़ा उज्जैन की महामंडलेश्वर हैं। वह बताती हैं कि बचपन में लोगों के तानों से बहुत तकलीफ होती थी। मंदिर में जाने पर भी लोग ताने देते थे और अंदर प्रवेश पर भी रोक लगा देते थे।

Related Video