पटना. हफ्तेभर से ज्यादा समय होने के बावजूद पटना शहर बाढ़ में डूबा हुआ है। आखिर पानी शहर से क्यों नहीं निकलता? लोग परेशान हैं। दरअसल, अव्यवस्थित प्लानिंग का नतीजा है कि नगर निगम को पता ही नहीं हैं कि शहर में अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइप लाइनें कहां-कहां से निकली हैं, किधर-किधर को जाती हैं? उल्लेखनीय है कि पटना सहित कुछ अन्य इलाकों में 27 से 30 सितंबर के बीच यहां मूसलाधार बारिश हुई थी। बिहार के 15 जिले बाढ़ में फंसे हुए हैं। हालांकि कई जगहों पर स्थितियां अब काबू में हैं, लेकिन पटना की हालत अब भी पानी-पानी है। पूरे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगर पूरे राज्य की बात करें, तो अब तक अधिकृत तौर पर 73 लोगों की मौत की खबर है।