फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । नारखी थाना क्षेत्र के गोथुआ गांव में एससी -एसटी एक्ट से वर्ग विशेष के ग्रामीण परेशान होकर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। लोगों ने अपने घरों की दीवार पर 'हमारा घर खरीदो, जमीन खरीदो, हमें नहीं रहना यहां' के पोस्टर चिपका रखे हैं। बता दें इस गांव के 14 लोग एसटी एक्ट का शिकार हो चुके हैं। इनका आरोप है कि उन्हें हर बात पर एससी-एसटी एक्ट में फर्जी फंसाने की धमकी मिलती हैं। इस कारण अब गांव के लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। वहीं पलायन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद पुलिस जांच में जुटी है। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ साल पहले हुई झगड़े के चलते लोगों में भय है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। फिलहाल जांच पड़ताल में ऐसा कुछ भी नहीं निकला है।