मुस्तफा ने बयान दिया था कि "जहां उसका कार्यक्रम हो, इसके आसपास हिंदुओं को कार्यक्रम की इजाजत दी तो वह ऐसे हालात बना देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा।’ वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन से मुस्तफा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था।
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा जा रहा है कि विवाद हैं कि उनका पीछा छोड़ ही नहीं रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार विवादों रहे। अब चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी विवादों में घिर गए हैं। पिछले साल दिसंबर में सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी में नवतेज सिंह चीमा के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया था।
सीएम चन्नी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वे अपनी परंपरागत सीट रूपनगर जिले की श्रीचमकौर साहिब के अलावा बरनाला जिले के भदौर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं। चन्नी चमकौर से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं।
पंजाब में 18 फरवरी को पूरी तरह से प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। क्योंकि अब दो दिन बाद ही 20 फरवरी को सूबे की नई सरकार चुनने के लिए जनता वोट डालेगी। लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुश्किलों में फंस गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस ने सीएम और मनसा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे उस आरोप की जांच कराएगी, जिसमें कहा गया है कि उनके संबंध अलगाववादी संस्था के साथ हैं।
पंजाब की राजनीति की समझ रखने वाले इसे अकाली दल का नया पैंतरा बता रहे हैं। उनका कहना है कि क्योंकि सुखबीर बादल की अभी भी उतनी पकड़ पंजाब के मतदाता में नहीं है, जितनी की प्रकाश सिंह बादल की है। सीनियर बादल से पंजाब के मतदाता मन से और सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
वीडियो डेस्क। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले हर पार्टी खुद की जीत के लिए पूरा दम लगा रही है। इसी के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह का वीडियो सामने आया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोटिंग से पहले टोना-टोटका का सहारा लिया है। उन्होंने अपने न्यू मोती महल में भैंस का बच्चा (कटड़ा) दान किया है।
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन ने इस बार अपनी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई है और भाजपा के साथ गठबंधन किया है। पटियाला जिले की सभी आठों सीटों पर कैप्टन का वर्चस्व देखने को मिलता है।
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर्दे के पीछे छिपकर पंजाब और देश के लोगों से असलियत नहीं छिपा सकते। अगर पंजाब व पंजाबियत के खिलाफ कोई षडयंत्र हुआ है, तो लोग उसका हिसाब मांगते हैं।
हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है कि यह पत्र फर्जी है, लेकिन इसके बाद भी पत्र को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। इधर, मामला उछलता देखकर केजरीवाल भी बचाव की मुद्रा में आ गए।