सार

राजस्थान के जालौर का रहने वाला एक परिवार अपनी 150 बकरियों के साथ ट्रक में लगी आग में जिंदा जलकर मर गया। यह हादसा गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर हुआ।

जालौर. राजस्थान से एक दर्दनाक हादसे की खबर है, जहां बकरियों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। जिसके चलते ट्रक में सवार एक परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। वहीं 150 से ज्यादा भेड़-बकरियां भी जलकर कंकाल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सब जलकर खाक हो चुका था। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि ट्रक में यह आग बिजली लाइन से टकराने के बाद लगी थी।

झूलते बिजली के तारों को ट्रक ने छू लिया

दरअसल, यह हादसा गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव के पास हुआ है। राजस्थान के जालौर का रहने वाला एक परिवार अपनी बकरियों समेत गुजरात के लिए रविवार को रवाना हुआ था। लेकिन जैसे ही ट्रक शामलाजी हाईवे पर पहुंचा तो ट्रक की बॉडी ने सड़क पर झूलते बिजली के तारों को छू लिया जिससे ट्रक में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते आग लग गई फिर यह हादसा हो गया।

हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया

गुजरात पुलिस ने ट्रक हादसे में मरने वाले तीन लोगों की पहचान कर ली है। यह परिवार जालोर के आहोर उपखंड के मेडा उपरला गांव का रहने वाला था। लेकिन वेलाराम अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुजरात जा रहा था। वेलाराम गुजरात में बकरियों का बिजनेस करते थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह इस बार पहुंच भी नहीं पाएंगे। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। वहीं खबर लगते ही परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया।

जिंदा जलकर मरी महिला थी गर्भवती

वहीं हादसे की सबसे ज्यादा खतरनाक बात तो यह रही कि घटना में जिस महिला की मौत हुई वह प्रेग्नेंट थी। जिसे 2 से 3 महीने में बच्चा होने वाला था। फिलहाल तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें-पहले दोस्ती की, फिर चिप्स और बिस्किट खिलाया, बाद में सब लूटकर चंपत हुआ शातिर