सार

दिल्ली से स्लीपर कोच में आ रहे एक सिंगर के साथ जयपुर में एक शातिर ने बस में नशीला चिप्स और बिस्किट खिलाकर लूटपाट की और सामान लेकर चंपत हो गया।

जयपुर। राजस्थानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से आ रहे एक सिंगर के साथ लाखों रुपए की लूट हो गई। लुटेरे ने केवल 10 रुपए के चिप्स और 5 रुपए का बिस्कुट खिलाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

स्लीपर बस से लौट रहा था सिंगर
चुरू जिले के रहने वाले सिंगर ज्ञान सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज करवाया कि 5 अक्टूबर को वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। वहां से उन्हें जयपुर आना था। ऐसे में वह स्लीपर बस में बैठकर रवाना हो गए। कुछ देर बाद ही एक शख्स उनके पास आकर बैठा जिसने ज्ञान सिंह को कहा कि वह रोजगार की तलाश में जयपुर जा रहा है।

दोस्ती कर खिलाया नशीला चिप्स और बिस्किट
शातिर ने ज्ञान सिंह को कहा कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। इसी दौरान बातों ही बातों में शातिर ने ज्ञान सिंह को चिप्स और बिस्किट खाने को दिए। पहले तो ज्ञान सिंह ने मना कर दिया लेकिन शातिर युवक ने बातों में फंसाकर उसे चिप्स लेने पर मजबूर कर दिया। इसपर ज्ञान सिंह ने थोड़ा सा बिस्कुट और चिप्स खा लिया। 

पढ़ें साले ने जीजा से की 2.81 करोड़ की ठगी, फर्जी स्कीम में रुपये इनवेस्ट करवाकर दिखाए सपने, अब दे रहा धमकियां

मुंह पर डाल दिया स्प्रे
ज्ञान सिंह कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने लगे। इसी दौरान उन्हें नशा हो गया और वह बेसुध से होने लगे। फिर उस शख्स ने अपने पास से एक स्प्रे निकाला और ज्ञान सिंह के मुंह पर छिड़क दिया और फिर उनके पास से आईफोन और अन्य दो मोबाइल और सोने की चेन, अंगूठियां भी निकाल ली। अगले दिन जब होश आया तो ज्ञान सिंह ने देखा कि वह लुट चुके हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी का हुलिया आदि के आधार पर मामले की जांच कर रही है।