सार

झुंझुनू में चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

झुंझुनू। जिले की एसीबी की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भालोठ चौकी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार परिवादी से उसकी ओर से दी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहेा था। 

परिवादी ने मामले की शिकायत एसीबी झुंझुनू टीम से की तो मामले की जांच में तथ्य सही पाए गए। इस पर एसीबी की टीम ट्रैप तैयार किया और फिर आरोपी को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। अचानक हुई कार्रवाई से चौकी प्रभारी भी भौचक्का रह गया। 

12 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत
एसीबी की झुंझुनूं इकाई  से व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कार्रवाई करने लिए और उसकी बाइक वापस दिलाने के बदले पुलिस थाना पचेरी के भालोठ चौकी प्रभारी रमेश कुमार 12 हजार रुपये की डिमांड  की थी। 

पढ़ें. कौन है ये वेद प्रकाश जिस पर जयपुर में ईडी ने कसा शिकंजा...

एसीबी ने किया आरोपी को ट्रैप
हेड कांस्टेबल रमेश लगातार पैसों की डिमांड कर रहा था जिससे पीड़ित भी त्रस्त हो गया था। इस पर एसीबी की उदयपुर इकाई के एएसपी ईस्माइल खान ने शिकायत का सत्यापन किया। आज पुलिस और एसीबी की टीम ने परिवादी को दस हजार रुपये रिश्वत राशि के साथ चौकी प्रभारी के पास भेज दिया। चौकी प्रभारी ने जैसे ही रिश्वत की राशि हाथ में ली तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

एसीबी के डीआईजी पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की और भी संपत्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी