सार

राजस्थान में एक महिला कांस्टेबल ने ट्रांसफर के नाम पर 16 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला कांस्टेबल ने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकी दी गई।

अजमेर. राजस्थान में एक महिला कांंस्टेबल ने दो पुलिसवालों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर ट्रांसफर कराने के नाम पर 16 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। लेकिन इसके बाद भी महिला का ट्रांसफर अजमेर से जयपुर नहीं कराया। पीड़ित द्वारा पैसे वापस मांगने पर धमकाने भी लगे। इसके बाद तारामणी नामक पुलिसकर्मी ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया और एसपी से भी शिकायत की।

जयपुर चाहिए था ट्रांसफर

अलवर गेट थाना पुलिस ने बताया कि तारामणी नाम की महिला कांस्टेबल ने केस दर्ज कराया है। वह राजस्थान पुलिस की एक विंग में है। इसका नाम हाड़ी रानी बटालियन है। वह कई साल से अजमेर में सेवाएं दे रही है। वह जयपुर तबादला कराना चाहती थी। इस बारे में उसने अपने साथ ही अपनी टीम में तैनात कांस्टेबल मुकेश से मदद ली। मुकेश ने कहा कि कुछ अधिकारी मेरे परिचित हैं, कुछ पैसा लगेगा लेकिन काम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों का गंदा खेल, बाहर गया पति तो पत्नी भानेज के साथ लगी सोने, जानिये फिर क्या हुआ...

16 लाख देने के बाद भी नहीं हुआ तबादला

तारामणी अपने साथी कांस्टेबल मुकेश की बातों में आ गई। उसने दरगाह थाने में तैनात कांस्टेबल नेमीचंद से मिलवाया। वह बोला नेमीचंद की अफसरों के पास सीधी पहुंच है। वह अपना काम और जल्दी करा देगा। रुपयों के लेनदेन की बात हुई तो कई बार में तारामणी ने दोनों सिपाहीयों को कैश भी दिया और उनके खातों में भी पैसा जमा कराया। महिला पुलिसकर्मी ने छह लाख रुपए कैश और दस लाख रुपए ऑन लाइन भेजे, लेकिन उसके बाद भी तबादला नहीं हुआ। काम नहीं होने पर जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो दोनो सिपाहियों ने उसे धमकाया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष