Alwar News :राजस्थान के अलवर जिले से जो वारदात सामने आई है उसने रोंगटे खड़े कर दिए। सगा चाचा ही इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने अपने 6 साल के भतीजे को को मार डाला…क्योंकि उसे पत्नी में वश में करने के लिए तांत्रिक ने बच्चे का कलेजा और खून मांगा था।

Alwar Shocking Crime : अलवर (राजस्थान), 23 जुलाई 2025: राजस्थान के अलवर जिले से आई यह घटना न केवल कानून, बल्कि इंसानियत और रिश्तों को भी शर्मसार कर गई है। मुंडावर थाना क्षेत्र के सरायकलां गांव में 6 साल के मासूम लोकेश की बलि देकर उसका खून और कलेजा निकालने की साजिश रची गई थी। महज इसलिए कि पत्नी वश को वश में करना चाहता था आरोपी। इस भयावह वारदात के पीछे था मनोज प्रजापत, जो लोकेश का सगा चाचा है। 

बीवी छोड़कर गई तो भतीजे को मार डाला

आरोपी की पत्नी गीता कुछ समय पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। झगड़ों और नशे की लत से परेशान पत्नी को मनाने के बजाय मनोज ने अंधविश्वास का रास्ता चुना। उसने तांत्रिक सुनील से संपर्क किया, जिसने 12 हजार रुपये लेकर उसे एक "तांत्रिक उपाय" बताया, ताजा खून और मासूम बच्चे का कलेजा।

दहला देने वाला था आरोपी का कबूलनामा

19 जुलाई को लोकेश अचानक लापता हो गया। परिजनों और ग्रामीणों की तलाश के बाद उसकी लाश एक सुनसान मकान में भूसे के ढेर में मिली। गले पर दबाव के गहरे निशान थे। शक के आधार पर जब पुलिस ने मनोज से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

भतीजे के शव से इंजेक्शन से निकलता रहा खून

मनोज ने बताया कि उसने लोकेश को बहला-फुसलाकर सुनसान मकान में ले जाकर गला दबाकर हत्या की। फिर इंजेक्शन से खून निकालने की कोशिश की और शव को भूसे में छिपा दिया, ताकि बाद में कलेजा निकाल सके। लेकिन परिजन और पुलिस समय रहते पहुंच गए और वह अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका।

अंधविश्वास और तांत्रिकों को उजागर करती है घटना

मासूम की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोकेश की मां बबली देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं। बहन देवांशी ने बताया कि चाचा ही उसे बाहर लेकर गया था। तांत्रिक और मनोज—दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना समाज के उस स्याह पक्ष को उजागर करती है, जहां रिश्तों की कीमत अंधविश्वास और तांत्रिकों के झूठे वादों के सामने धूमिल हो जाती है।