सार

बीकानेर में आज चाची और भतीजे का शव गांव के तालाब में मिला है। दोनों के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे। पुलिस ने प्रेम संबंध में खुदकुशी का शक जताते हुए जांच शुरू की है।

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में दो मौतों से इलाके में सनसनी फैल गई। जिले में 30 साल की महिला और 25 साल के उसके भतीजे ने एक साथ खुदकुशी कर ली है। दोनों ने 20 फीट गहरे तालाब में कूदकर जान दे दी। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। पुलिस का मानना है कि दोनों में प्रेम संबंध थे। परिवार और समाज इस रिश्ते को नहीं मानता इसलिए दोनों ने जान दे दी। परिवार के सदस्यों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

तालाब में कूदकर युवक-युवती ने जान दी
दरअसल बीकानेर जिले के सेरूणा थाना इलाके में स्थित सेरूणा गांव में रहने वाले युवक और युवती ने जान दे दी। गांव के बाहर बने पानी के तालाब से दोनों के शव निकाले गए। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान हनुमान के रूप में हुई है जबकि 30 साल की महिला की पहचान नानू देवी के रूप में हुई है।‌ दोनों रिश्ते में भतीजा और चाची लगते थे।

पढ़ें पत्नी के जन्मदिन पर पति ने 'तोहफे' में दी जान, जहर खाने के बाद कॉल कर ये कहा

रात से ही दोनों थे लापता
पुलिस ने बताया कि दोनों कल रात से ही अपने-अपने घरों से लापता थे। परिवार के लोग उन्हें तलाश रहे थे। आज दोपहर में कुछ लोगों ने तालाब के नजदीक चप्पल खुली हुई देखी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो तालाब से दोनों की लाश निकाली गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच में प्रेम संबंध थे। परिवार के लोग इस संबंध को स्वीकार नहीं कर रहे थे। संभव है इसी कारण दोनों ने जान दे दी।

राजस्थान के कई जिलों में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों में इस तरह के सुसाइड के केस सामने आते हैं। इस साल अब तक 25 से ज्यादा ग्रुप सुसाइड के केस सामने आए हैं। इन केसेस में 90% मृतक आपस में खास रिश्तेदार रहते है। परिवार और समाज को उनका रिश्ता मंजूर नहीं रहता तो वे सुसाइड कर लेते हैं।