सार

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा काग्रेस को टक्कर देने के लिए बसपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों पर बसपा से एक से बढ़कर एक नेताओं को खड़ा किया है।

जयपुर. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर अब स्थिति साफ हो गई है। 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के 25 और कांग्रेस पार्टी के 23 समेत अन्य निर्दलीयों और छोटी पार्टियों के कई उम्मीदवार मैदान में है। हालांकि सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में ही है लेकिन इस बीच एक राष्ट्रीय पार्टी ने अपने 25 उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। वह कई सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय संघर्ष में बदल सकते हैं। यह राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी है।‌

मायावती भी आएगी राजस्थान

पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और पार्टी का स्थानीय नेताओं का दावा है कम से कम तीन सीट वे जीत सकते हैं । इन लोक सभा सीटों पर प्रचार करने के लिए जल्द ही मायावती भी राजस्थान आ सकती है। इनमें कई सीट ऐसी है जिन पर ओबीसी और एससी वर्ग के वोटर की संख्या काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

बसपा इन प्रत्याशियों को लड़ा रही चुनाव

मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने झालावाड़ सीट से चंद्र सिंह किराड, कोटा बूंदी सीट से धनराज यादव , भीलवाड़ा सीट से रामेश्वर बैरवा, राजसमंद सीट से रामकिशन भादू, चित्तौड़गढ़ सीट से राधेश्याम मेघवाल, बांसवाड़ा सीट से दिलीप कुमार मीणा , उदयपुर सीट से दलपतराम गरासिया , जालौर सिरोही सीट से लाल सिंह राठौड़ , बाड़मेर सीट से लीलाराम , जोधपुर सीट से मंजू देवी , पाली सीट से महेंद्र रेगर , नागौर सीट से डॉक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर सीट से रामदेव गुर्जर , टोक सवाई माधोपुर सीट से प्रहलाद सैनी , दोसा सीट से सोनू धानका , करौली धौलपुर सीट से विक्रम सिंह , भरतपुर सीट से इंजीनियर अंजिला, अलवर सीट से फैज़ल हुसैन, जयपुर सीट से राजेश तंवर , जयपुर ग्रामीण सीट से हनुमान सहाय , सीकर सीट से अमरचंद चौधरी, झुंझुनू सीट से बंशीधर नरनोलिया, चूरू सीट से दईराम , बीकानेर सीट से खेताराम , गंगानगर सीट से देवकरण नायक को मैदान में उतारा है। पार्टी का दावा है कि पार्टी इनमें से कई सीट जीत रही है। हालांकि पिछले कई सालों में बहुजन समाज पार्टी की एक भी लोकसभा सीट राजस्थान में नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी