सार
बांसवाड़ा (राजस्थान). बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा नरवाली मोड़ पर रात करीब 11 बजे हुआए जब एक निजी ट्रैवल्स की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में दो सगे भाई और उनका एक दोस्त शामिल है। राहगीरों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए घाटोल सीएचसी पहुंचायाए लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बांसवाड़ा रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पहले पिता अब दो बेटों की मौत…घर में कोई नहीं बचा कमाने वाला
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुवाला नरू गांव निवासी कन्हैयालाल, भैरूलालऔर सेनिया के रूप में हुई है। इनमें कन्हैया और भैरू सगे भाई थे और सेनिया उनका खास दोस्त था। पुलिस ने बताया कि भैरूलाल और सेनिया मजदूरी के लिए अहमदाबाद जाने की तैयारी कर रहे थे। कन्हैयालाल उन्हें खमेरा बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए निकला था। बाइक भैरूलाल चला रहा था। नरवाली मोड़ पर अचानक सामने से आ रही ट्रैवल्स बस ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की जान चली गई। कन्हैयालाल और भैरूलाल दोनों अविवाहित थे। उनके पिता केसरिया का डेढ़ साल पहले निधन हो चुका था। घर की जिम्मेदारी मां और दोनों भाइयों पर थी। दोनों मजदूरी कर परिवार का भरण.पोषण करते थे।
अब घर में पत्नी, मां और दो छोटे-छोटे बच्चे
सेनिया भी अपने परिवार का अकेला सहारा था। उसके परिवार में पत्नी, मां और दो छोटे बच्चे हैं। सेनिया अहमदाबाद में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबा दिया है। परिजनों और गांववासियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-बेंगलुरु में AI इंजीनियर के बाद राजस्थान में डॉक्टर ने लगाई फांसी, वजह वही बीवी