सार

राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नशे के तस्करों ने नशीला पदार्थ ले जाने के दौरान पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए की फायरिंग पुलिस की जवाबी कार्रवाही में एक तस्कर हुआ घायल। नशे से भरी गाड़ियों को ट्रैक्टर में भरकर लाए थाने।

बाड़मेर (barmer news). राजस्थान के बाड़मेर शहर में शुक्रवार के दिन तस्कर और पुलिस के बीच में फायरिंग हुई। डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है उसके 5 साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है। तस्करों की 3 गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की है। तीनों गाड़ियों को ट्रैक्टर पर लादकर पुलिस वाले थाने ले आए।

नशे की तस्करी की मिली टिप

पूरे घटनाक्रम के बारे में बाड़मेर के एसपी दिगत आनंद ने बताया कि हमें सूचना मिली बाड़मेर-जालौर स्टेट हाईवे पर पहाड़ों के नजदीक तस्कर हैं और वे डोडा पोस्त से भरी हुई गाड़ियां लेकर खड़े हैं। यह माल किसी को सप्लाई किया जाना था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनको अरेस्ट करने का प्लान बनाया और दो अन्य थानों की पुलिस के भी अपने प्लान में शामिल किया।

पुलिस पर की फायरिंग, काउंटर फायर में हुआ एक जख्मी

सिवाना थाना की पुलिस दो अन्य थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और तस्करों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जान बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। तस्कर गाड़ियों से भाग रहे थे। पुलिस के काउंटर फायरिंग के चलते गोली टायरों में लगी और टायर नष्ट हो गए। तो तस्कर अपनी गाड़ियां छोड़कर पहाड़ों की तरफ बढ़ते गए। इस दौरान पुलिस की फायरिंग से एक तस्कर के पैर में गोली लगी। जिसका नाम जोगाराम है। जोगाराम को सिवाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पांच अन्य साथियों ने भी इस घटना के बाद सरेंडर कर दिया है। 2 साथी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 3 स्कॉर्पियो गाड़ियों में लाखों रुपयों का डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस पर फायरिंग की गई, गनीमत रही किसी पुलिसकर्मी की गोली नहीं लगी है। जोगाराम नाम के तस्कर की कई महीनों से पुलिस को तलाश थी । उसके साथ ही कोशलाराम को भी ढूंढा जा रहा है।

इसे भी पढ़े- खौफ में कोई बदमाश पत्नी का बुर्का पहनकर बाथरूम में छिप रहा, तो कोई साड़ी पहन बन जाता गर्भवती