- Home
- States
- Rajasthan
- नंगे पैर सूर्या यादव की तरह छक्के मारती है 14 साल की ये बेटी, मंत्री से सांसद तक फैन...चराती है बकरियां
नंगे पैर सूर्या यादव की तरह छक्के मारती है 14 साल की ये बेटी, मंत्री से सांसद तक फैन...चराती है बकरियां
इन दिनों क्रिकेट की वूमंस इंडिया टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है। क्योंकि बेटियों ने पाकिस्तान को हराकर अपना कीर्तिमान रचा है। दूसरी तरफ राजस्थान की एक 14 साल की लड़की का वीडियो सामने आया है। लड़की क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह छक्के मार रही है।

जयपुर. राजस्थान के एक दूर दराज के गांव से सोशल मीडिया पर वायरल हुई 14 साल की लड़की मूमल मेहरा के लिए सरकार तो आगे नहीं आई लेकिन सोशल मीडिया की पावर के चलते बेटी तक क्रिकेट किट पहुंचा दिया गया। यह किट भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पहुंचाया
दरअसल. बाडमेर जिले के शिव उपखंड कस्बे में स्थित कानासर गांव की रहने वाली है मूमल। पंद्रह14 साल की मूमल के छह बहन भाई और हैं। पिता किसान और मां घर संभालती हैं। परिवार के पास इतना पैसा भी नहीं था कि बेटी को जूते नहीं चप्पल भी दिला सकें। उसको मुफ्त कोचिंग देने वाले उसके कोच भी उसके लिए सहायता मांग रहे थे।
सतीश पूनिया का कहना है कि बेटी खूब खेलेा.... आगे बढ़ो और नाम रोशन करो। मूमल इस किट को पाकर खुश है। उसने ही नहीं उसके गांव के किसी भी सदस्य ने आज तक पूरा क्रिकेट किट ही नहीं देखा था। उसने कहा कि अब मैं और ज्यादा मेहनम करूंगी......।
लेकिन उसका गेम देखकर अब हर कोई उसकी मदद करने के लिए तैयार है। उसे सहायता मिली सोशल मीडिया के जरिए। उसके वीडियो दो दिन से वायरल हो रहे थे और इतने वायरल हुए कि आखिर उस तक क्रिकेट किट पहुंच गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बहुत खुशी हुई है बेटी छक्के मार रही है, उसे देखकर। पूनिया ने अपने संदेश में जोधपुर से पार्टी कार्यकर्ता रणजीत और बाडमेर से भाजपा कार्यकर्ता रुपाराम को भी शुमकामना दी है जो बेटी तक पहुंच गए हैं। उधर मूमल भी किट पाकर बहुत खुश है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।