सार

राजस्थान के भरतपुर शहर से शर्मनाक खबर सामने आई है। पर्यटन विभाग का क्लर्क महिला कलाकार का हाथ खींच कर कमरे में ले गया। फिर बेशरम हरकत करते हुए बोला खुश कर दो, इतना काम दूंगा कि थक जाओगी। इस घटना के बाद क्लर्क के साथ हुआ तगड़ा कांड, गंवानी पड़ी नौकरी।

भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान के पर्यटन विभाग से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। विभाग में काम मांगने गई एक लोक कलाकर के साथ बड़ी घटना हुई। काम देने की जिम्मेदारी जिस क्लर्क पर थी उसने महिला को काम देने के बदले उसकी इज्जत मांग ली। कहा कि चमड़ी भी देनी होगी और जो कमाई होगी उसमें से दमड़ी यानि पैसा भी देना होगा। केस दर्ज होने की सूचना के बाद जब मंत्री के पास यह मामला पहुंचा तो मंत्री ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया। भरतपुर की मथुरागेट थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

परिवार का पेट पालने काम मांगने पहुंची थी पीड़िता

पुलिस ने बताया कि करीब तीस साल की महिला ने इस बारे में कल केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि विशाल माथुर नाम के एक कार्मिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसकी जानकारी आज जैसे ही विभाग के मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पास पहुंची तो उसे सस्पेंड कर दिया गया। पीडिता ने इस बारे में कल रिपोर्ट दी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह और उसका परिवार भरतपुर में रहता हैं। वे लोग लोक कलाकार है। वह नाच गाकर परिवार का पेट पालती है। पर्यटन विभाग अक्सर प्रदेश में सरकारी आयोजनों में लोक कलाकारों को काम देते है और इसका भुगतान सरकार की ओर से तय नियमों के अनुसार किया जाता है।

काम के बदले कर्मी जो बोला सुन महिला के उड़े होश

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल अप्रेल में विशाल माथुर नाम के कार्मिक से मिली थी। उस समय उसके पास काम मांगने गई थी। उसने कहा कि पहले खुश करना होगा तभी काम मिलेगा। उस समय विशाल ने बंद कमरे में ले जाकर रेप करने की कोशिश की थी। पीड़िता ने बताया कि उस समय तो वह वहां से भाग आई और फिर कभी उसके पास नहीं गई। लोक लाज के डर से परिवार को भी इस बारे में नहीं बताया।

दोबारा काम की तलाश में गई तो फिर हुई वहीं हरकत

उसके बाद पीड़िता इस महीने फिर से इस महीने चौदह मार्च को पर्यटन विभाग के कार्यालय गई। वहां पर बैठे संजय नाम के कर्मचारी से बातचीत की और काम की मांग की। संजय ने कहा कि लोक कलाकारों से संबधित काम विशाल देखता है उनसे सपंर्क करो। पीडिता विशाल के पास पहुंची तो विशाल ने उसे पहचान लिया। उसने पीड़िता का हाथ खींचा और कहा कि काम बहुत है, लेकिन पहले तुमको मेरे काम आना होगा...। इतना काम दूंगा कि थक जाओगी काम करते और पैसा कमाते कमाते.....। पीड़िता ने विशाल को धक्का मारा और रोते हुए अपने घर आ गई। परिवार और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और आखिर कल शाम मथुरा गेट थाने में केस दर्ज कराया गया। आज पर्यटन मंत्री राजस्थान सरकार.. विश्वेन्द्र सिंह ने विशाल माथुर को सस्पैड कर दिया।

इसे भी पढ़े-बूंदी में सरकारी टीचर की शर्मनाक हरकतः मासूम ने घर जाकर आपबीती बताई तो उड़े होश, सीधे थाने पहुंच की शिकायत