सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार के दिन राजस्थान के भरतपुर शहर में पहुंच जनसभा करने वाले है लेकिन उससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। कलेक्टर और आई जी, एसपी समेत कई लोग पॉजिटिव पाए गए।अफसरों ने खुद को किया क्वेरेंटीन।

भरतपुर (bharatpur news). भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से भरतपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दोपहर बाद शहर में पहुंच रहे हैं। लेकिन उनके भरतपुर पहुंचने से पहले ही कोरोना का धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि भरतपुर कलेक्टर और भरतपुर रेंज आईजी के अलावा कई अफसर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि कलेक्टर और आई जी ने ही इस बारे में अभी सूचना सार्वजनिक की है और खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

इस नियम के चलते पता चला कोविड पॉजिटिव का

दरअसल कोरोना के बाद से राजस्थान में यह नियम हो गया है कि किसी भी वीवीआईपी या वीआईपी एंट्री से पहले जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपना कोरोना टेस्ट कराएं, ताकि अगर कोई पॉजिटिव आता है तो ऐसी स्थिति में आने वाले मेहमान को कोई परेशानी ना हो। इसलिए सुरक्षा देख रहे अधिकारियों ने टेस्ट कराया।

बड़े अधिकारी सहित कई अफसर मिले कोविड पॉजिटिव

भरतपुर में आज दोपहर बाद अमित शाह आ रहे हैं। अमित शाह के आने से पहले सुरक्षा और प्रशासन का जिम्मा संभाल रहे भरतपुर के कलेक्टर आलोक रंजन और रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवाया था। एसपी श्याम सिंह ने भी यह टेस्ट करवाया । कुछ देर में रिपोर्ट आई तो पता चला कि भरतपुर कलेक्टर आलोक रंजन पॉजिटिव पाए गए हैं । कुछ ही देर में रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है।

भाजपा खेमे में मची खलबली

इस सूचना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में भी खलबली मच गई। पहले हेलीपैड पर अमित शाह का स्वागत करने के लिए कई भाजपा नेताओं को बुलाया जाना था। जिनमें पूर्व मंत्री अल्का गुर्जर, सांसद मनोज राजोरिया, जिले के भाजपा पदाधिकारी और अन्य सीनियर कार्यकर्ता शामिल थे । साथ ही हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए चंद्र प्रकाश जोशी भी शामिल थे । लेकिन अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब अमित शाह के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की संख्या को कम कर दिया गया है । अब अमित शाह का स्वागत सिर्फ सीपी जोशी जो कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हैं ,वही करने वाले हैं ।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले 7 दिनों के दौरान कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ी है । पिछले 7 दिन में 6 से 7 लोगों की मौत हो चुकी है और हर रोज करीब 150 से 200 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , भी पॉजिटिव हो चुके हैं। कल यानी शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 

इसे भी पढ़े- बीजेपी का मिशन राजस्थान: अमित शाह आ रहे भरतपुर, कमजोर सीटों को जीतने की है तगड़ी सीक्रेट प्लानिंग