सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर से सबसे बड़ी खबर आई है। राजस्थान में नकली घी का भंडाफोड़ हुआ। यहां आज शुक्रवार (17 मई) को स्वास्थ्य विभाग और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कर अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया।
राजस्थान न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सबसे बड़ी खबर आई है। राजस्थान में नकली घी का भंडाफोड़ हुआ। यहां आज शुक्रवार (17 मई) को स्वास्थ्य विभाग और फूड डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी कर अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में छापेमारी की गई और पूरी की पूरी फैक्ट्री ही सील कर दी गई है।फैक्ट्री में 13500 लीटर से भी ज्यादा नकली देसी घी रखा हुआ था, जिसे सरस के नाम से बेचा जाता था। बता दें कि सरस घी राजस्थान में सबसे बड़ा ब्रांड है। इसी के नाम से यह नकली घी बेचा जा रहा था।
फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसर पंकज ओझा ने बताया सीकर रोड विश्वकर्मा इलाके में स्थित फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी सील किया गया है। डिपो के मालिक महेंद्र जैन है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । यह माल गुजरात के दमन दीव से बनकर आ रहा था। इससे पहले भी काफी बड़ी मात्रा में माल बेचा जा चुका है। इस बारे में किसी मुखबिर से सूचना मिली थी , उसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
600 रुपए किलो की घी 350 में
फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसर पंकज ओझा ने बताया सीकर रोड विश्वकर्मा इलाके में स्थित फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यहां पर बड़ी मात्रा में नकली घी सील किया गया है। डिपो के मालिक महेंद्र जैन है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । यह माल गुजरात के दमन दीव से बनकर आ रहा था। इससे पहले भी काफी बड़ी मात्रा में माल बेचा जा चुका है। इस बारे में किसी मुखबिर से सूचना मिली थी , उसके बाद यह एक्शन लिया गया है। राजस्थान में जो सरस घी बेचा जाता है, वह करीब 600 रुपए किलो की पैकिंग में बेचा जाता है। लेकिन गुजरात से आया हुआ नकली सरस घी जिसे असली बताकर बेचा जा रहा था , उसकी कीमत 350 रुपए ली जा रही थी।
ये भी पढ़ें: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, राजस्थान से पकड़ा गया होर्डिंग केस के मुख्य आरोपी, जानें सबकुछ