सार

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को ठेठ देहाती अंदाज में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और कई नेता भी उनके साथ शामिल रहे। ऐसे में पुलिस को ड्रोन से नजर रखनी पड़ी। 

जयपुर। कांग्रेस नेताओं के पीछे ईडी की टीम लगाने वाले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर में शुक्रवार को पर्चा भरने पहुंचे। ठेठ देहाती अंदाज में जब वे नामांकन दाखिल करने आए तो उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। हालात यह थे कि पुलिस को ड्रोन कैमरा से नजर रखनी पड़ी। कुछ देर पहले उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार दानिश अबरार भी वहीं पर पर्चा दाखिल करने पहुंचे।‌

बर्थडे के दिन भरा नामांकन
किरोड़ी लाल मीणा के लिए तीन नवंबर इसलिए भी खास दिन है क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन भी होता है। उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी कि उनके जन्मदिन पर उन्हें तोहफा देने के लिए वे लोग आज उनके नामांकन रैली में शामिल हों। ऐसे में हजारों की संख्या में उनके समर्थन रैली में शामिल होने पहुंचे। भीड़ देखकर पुलिस को परेशानी उठानी पड़ी, इसलिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भीड़ पर नजर रखी।

कई नेताओं के पीछे लगवाई ईडी
किरोड़ी लाल मीणा से कांग्रेस के नेता इसलिए खार खाते हैं क्योंकि उन्होंने कई नेताओं के पीछे ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को लगा दिया है। दरअसल पिछले दिनों जल जीवन मिशन घोटाला, पेपर लीक घोटाला समेत अन्य घोटालों में कई कांग्रेसी नेताओं के नाम होने के सबूत किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी को दिए हैं। 

पढ़ें भाजपा की तीसरी लिस्ट सर्वगुण संपन्न, पुराने चेहरों के साथ नए को भी मौका, महिला वर्ग को भी साधा

ईडी के रेड डलवाई 
उसके बाद टीम ने विधायक ओम प्रकाश हुडला, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राइट हैंड माने जाने वाले महेश जोशी जो कि जलदाय मंत्री हैं उनके करीबी के यहां पर भी ईडी ने आज छापे मारे हैं। इसके अलावा कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी ईडी की रडार पर हैं।‌ किरोड़ी लाल मीणा के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए सांसद दिया कुमारी ,सांसद जौनपुरिया समेत कई नेता मौजूद थे।