सार

जयपुर में एक दुल्हन शादी के बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। घर से निकलते समय सास को 'पनीर' लाने का बहाना बनाया। दूल्हे ने ढाई लाख रुपये भी दिए थे।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में स्थित शिवदासपुरा थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन ने शादी के बाद ससुराल से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। यह घटना जिले के बीलवा गांव के युवक के साथ हुई, जिन्होंने शादी के नाम पर ढाई लाख रुपये की बड़ी रकम भी वसूली। पांच दिन बाद दुल्हन ने शादी के तोहफे और नकदी लेकर घर छोड़ दिया और वापस नहीं आई।

प्रयागराज के एक मंदिर में तय हुई थी यह शादी

पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने बताया कि परिचितों ने उसकी शादी करवाने का झांसा दिया था। शादी से पहले आरोपियों ने युवक के घरवालों से 15 हजार रुपये खर्च के नाम पर वसूले और फिर शादी के लिए ढाई लाख रुपये की मांग की। इसके बाद प्रयागराज के एक मंदिर में शादी तय की गई और अगले दिन दोनों परिवार राजस्थान लौट आए।

दुल्हन के पनीर ने परिवार को कर दिया बर्बाद

शादी के बाद दुल्हन ने अपने पति से 35 हजार रुपये का मंगलसूत्र भी बनवाया। लेकिन जैसे ही पति ऑफिस गया, दुल्हन ने घर से गहने और नकदी चुराकर अलमारी से निकाल लिए और फिर घर से फरार हो गई। घर से निकलने के दौरान अचानक सास को पता चल गया। सास ने पूछा कहां जा रही हो तो बहू ने कहा कि वह बाजार से पनीर लेकर आ रही है, शाम को पनीर की सब्जी बनाएगी। उधर सास इंतजार करती रह गई, बाद में पति भी लौट आया। जब बहू वापस नहीं लौटी तो पुलिस को सूचना दी गई। जब परिवार ने घर की जांच की, तो अलमारी से सभी गहने और नकदी गायब थे।

दुल्हन के जाने के बाद दूल्हे ने उठाया ये कदम

इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने अपनी शादी करवा रहे परिचितों से संपर्क किया, लेकिन वे पहले तो टालमटोल करते रहे और बाद में धमकाने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी महिला और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें-किस्मत वाला निकला दूल्हा जो टूट गई शादी, बड़ी खतरनाक थी दुल्हन की कुंडली