सार
राजस्थान के बूंदी शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां बीती रात कार लेकर आए बदमाश एटीएम मशीन को तोड़ भरा और लेकर हो गए फरार। हालांकि पुलिस को सीसीटीवी से कुछ नहीं मिला लेकिन पार्ट्स ठिकाने लगाने वाला एक आरोपी पकड़ाया है। देखें वीडियो।
बूंदी (bundi news). राजस्थान में बैंक लूट की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बूंदी शहर से सामने आया है। यहां लुटेरों ने एक एटीएम को उखाड़ लिया और साथ ले गए। देर रात तीन बजे वे लोग आए, कार से उतरे, एटीएम में लगे सीसी कैमरों पर काला रंग लगाया और रस्सों से बांधकर एटीएम उखाड़ लिया। उसके बाद साथ ले गए। पुलिस को बाहर लगे सीसी कैमरे से फुटेज मिली है, लेकिन उससे भी किसी तरह की मदद की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। मामला बूंदी जिले के लाखेरी इलाके का है।
मोटे रस्से से मशीन को खींच निकाला बाहर
लाखेरी पुलिस ने बताया कि बाजार में स्थित बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम में यह घटना हुई हैं। देर रात तीन बजे के बाद एक सफेद रंग की वैन आकर एटीएम के बाहर रुकी। वैन में तीन से चार बदमाश उतरे। सभी ने नकाब पहना था। वे लोग एटीएम में घुसे। उसके बाद मशीन और दीवार के बीच लगे बोल्ट्स को कुछ ढीला किया। फिर एटीएम के मोटा रस्सा बांधा और एटीएम को उखाड़ लिया। उसके बाद वैन में मशीन रखी और ले गए।
जिसको मिला पार्ट्स ठिकाने लगाने का काम वहीं पकड़ाया
आज सवेरे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने एटीएम मशीन के कुछ पार्ट्स बरामद किए हैं। लेकिन मशीन में रखा कैश उसके पास नहीं मिला है। उसने बताया कि उसके तीन साथी ये पैसा ले गए। उसे मशीन के पार्ट्स अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन एक खेत में पार्ट्स फेंकने के दौरान उसे पकड़ लिया गया। अब उसके तीन साथियों और तेरह लाख रुपए कैश की तलाश की जा रही है।
मामले की जांच कर रही लाखेरी पुलिस ने बताया कि हमने पूरे जिले में नाकाबंदी कराई है। शहर से बाहर जाने वाले तमाम रास्ते सीज कर दिए गए हैं। उम्मीद है जल्द ही आरोपी पकड लिए जाएंगे।.
इसे भी पढ़े- SBI ने एटीएम में भरे थे खचाखच कड़क नोट, सुबह 40 लाख रुपए लूट ले गए