सार

राजस्थान के बूंदी शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तालाब में पत्नी को डूबते हुए देखकर उसे बचाने के लिए कूदा पति। पत्नी तो बाहर निकल गई लेकिन डूब गया पति। दर्दनाक हादसे में गई युवक की जान।

बूंदी (bundi news). राजस्थान के बूंदी शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पत्नी को बचाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई है। गांव वालों के द्वारा मिली जानकारी के बाद रेस्क्यू करने पहु्ंची टीम ने दो घंटों की मशक्कत के बाद उसकी बॉडी को तालाब से बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जवान बेटे की मौत होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पत्नी को पता तक नहीं की उसका सुहाग उजड़ गया है। मृतक युवक की पहचान कैलाश गुर्जर (28साल) निवासी गुडा गांव् के रुप में हुई है।

खुदाई के बाद बने तालाब में नहाने उतरी पत्नी

मामले की जांच कर रही थाना के पुलिस अधिकारी धर्मराज ने बताया कि कैलाश गुर्जर की पत्नी खुदाई के बाद बने तालाब में नहाने के लिए उतरी थी। उसके साथ उस समय उसका पति तालाब के बाहर ही बैठा था। पत्नी तैरते हुए अचानक से गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। अपनी पत्नी को डूबते हुए देखकर कैलाश भी बचाने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब से आई चीख को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पहुंचे और दोनों को बचाने की कोशिश करने लगे। उन्होंने पत्नी को तो बाहर निकाल लिया लेकिन कैलाश का कोई पता नहीं चला। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस एनडीआरडीएफ की टीम के साथ पहुंची। पत्नी को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। साथ ही पानी में लापता युवक की तलाश शुरू की।

दो घंटों तक तालाब में तलाशने के बाद मिला युवक का शव

बचाव दल ने करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार गहरे पानी से युवक की बॉडी तालाब के गहरे पानी से बरामद कर लिया और तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी का भी इलाज जारी है। फिलहाल वह बेहोश है। उसे अपने पति की जान जाने के बारे में कुछ भी पता नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

अपने जवान बेटे की ऐसी मौत देखकर परिवार सदमें में है वहीं बहू भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। जानकारी हो कि कैलाश गुर्जर राजनीति में काफी सक्रिय रहता था और उसको 2019-20 में बूंदी कॉलेज का छात्रसंघ का अध्य्क्ष चुना गया था।

इसे भी पढ़े- बेंगलुरु में 11 साल की लड़की ने मौसी को डूबने से बचाया पर मां और भाई की हो गई मौत, ह्रदय विदारक घटना सुनकर कांप गए लोग