सार
उदयपुर में दो कारों में नोटों से भरी गड्डियां मिली हैं। नोट गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी। कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अब ब्लैकमनी मिलने के केस बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह नोटों से भरी हुई दो कारें मिली थीं जिनमें लाखों रुपये थे। अब उदयपुर जिले में नोटों से भरे हुए बोरे मिले हैं। इनमें इतना पैसा है कि गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ गईं।
एक करोड़ 40 लाख कैश
तलाशी के दौरान इन बोरों में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए से ज्यादा कैश मिला है। ये पैसा किसका था, कहां ले जाया जा रहा था और इस पैसे का क्या होना था इस बारे में कोई जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है। यह पैसा हवाला का बताया जा रहा है। पुलिस अब इसका सोर्स सर्च कर रही है।
पढ़ें. राजस्थान में मिली 'चांदी की कार', तलाशी में 300 किलो चांदी के साथ 24 लाख कैश बरामद, जानें पूरा मामला
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
उदयुपर पुलिस ने बताया कि घंटाघर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को नोटों से भरे हुए बोरे के साथ देखे जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद घंटाघर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। इन लोगों को डिटेन किया और पूछताछ शुरू की लेकिन कोई जवाब नहीं दे सका। नोटों को गिनने में काफी समय लगा। बाद में इस बारे में अन्य सरकारी विभागों को भी सूचना दी गई।
पिछले दिनों भी जिले में कार से मिले थे 60 लाख रुपये
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को पिछले दिनों चुनाव आयोग ने निर्देश दिए थे कि वे जांच पड़ताल शुरु कर दें और ब्लैकमनी पर नजर रखें। इसी को देखते हुए पुलिस टीमें और प्रशासनिक अफसरों की टीमें अलर्ट पर हैं। उदयपुर में ही पिछले दिनों एक कार से साठ लाख रुपए भी मिले थे। वह कैश भी किसका था अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।