सार
बंद हो सकती है राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ योजना, स्वास्थ मंत्री ने कही ये बड़ी बात
जयपुर. सरकार बदलते ही धीरे-धीरे पुरानी सरकार की योजनाओं में भी बदलाव आ रहा है। नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि वे 19 जनवरी से शुरू होने वाले पहले विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के द्वारा 6 महीने के दौरान जो फैसले लिए गए, उनका रिव्यू करेंगे। अगर वह गैर जरूरी पाए गए तो उन्हें हटा दिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व सीएम की कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं और उनमें बदलाव भी किया गया है। अब एक और बड़ी योजना पर वर्तमान सरकार की नजर है। यह योजना राजस्थान के करोड़ों लोगों से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।
आयुष्मान योजना का बढ़ाएंगे दायरा
दरअसल राजस्थान के नए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने जो चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना चला रखी थी, वह जनता को एक तरह से लॉलीपॉप दिया गया था। इस योजना में कभी भी 800000 से ऊपर का फायदा किसी को नहीं मिला। जबकि आंकड़े अलग तरीके से दिखाया गए हैं। अब इस योजना को आयुष्मान योजना में कवर करेंगे और आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा।
गुमराह हो गई जनता
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हम किसी भी योजना को बढ़ा-चढ़कर नहीं बता रहे हैं , लेकिन यह सही है पुरानी सरकार ने कई योजनाओं को इतना बढ़ा चढ़ा कर बताया कि जनता गुमराह हो गई।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जगह लाली लिपिस्टक लगाकर परीक्षा देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सलवार सूट पहनने के बाद भी खुल गया राज
वन कार्ड वन स्कीम
उन्होंने कहा कि हम वन कार्ड वन स्कीम पर काम कर रहे हैं। इसमें योजना का फायदा भी मिलेगा साथ ही रिस्क और बीमा भी कवर रहेगा। इसमें निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा। खींवसर ने कहा कि मैं जल्द ही दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली में इस बारे में चर्चा की जाएगी और इसी योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू