सार

चूरू में नकली नोट के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से साढ़े पांच लाख के जाली नोट, लैपटॉप और बाइक बरामद की गई है।   

चूरू। जिले की सालासर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मिले बैग में 5 लाख 58 हजार 500 के जाली नोट और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामकिशन, अमित कुमार पुत्र संपत लाल एवं बाबू लाल जिला बीकानेर शामिल हैं।

नाकाबंदी के दौरा बाकइसवार तीन यूवको को रोका
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में जारी आचार संहिता की पालना के तहत अपराधों की रोकथाम और धरपकड़ के अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना गौशाला के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पढ़ें राजधानी एक्सप्रेस में मिला करोड़ों खजाना, सोने के बिस्किट, हार और लाखों कैश

तीनों के नकली नोट, लैपटॉप और महंगी बाइक मिली
आरोपी रामकिशन की तलाशी में 500 के 464 नोट यानी कुल 2,32,000 रुपये के जाली नोट, बाबूलाल के पास 500 के 222 नोट कुल 111000 की जाली मुद्रा एवं अमित के पास 500 के 431 नोट कुल 2,15,500 की जाली मुद्रा मिली। इस प्रकार 500 के कुल 1117 नोट के रूप में 5,58,500 की जाली मुद्रा बरामद की गई। बैग से 85,000 कीमत का एक लैपटॉप भी मिला। आरोपियों के पास मिली बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपए है।

पढ़ें रूटीन चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिग्गी खोलते ही फटी रह गईं हनुमानगढ़ पुलिस की आंखे

7 दिन में नकरी नोट मिलने के तीन मामले
एसपी नूनावत ने बताया कि समस्त जाली मुद्रा, लैपटॉप और बिना नंबर की मोटरसाइकिल की कीमत मिलाकर 7, 43, 500 को का सामान जब्त कर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि नकली करेंसी कहां से प्राप्त की, कहां तैयार की गई और कहां-कहां बांटा गया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में नकली करेंसी की पूरी गैंग के खुलासा होने की संभावना है। राजस्थान में पिछले 7 दिन के दौरान नकली नोट का यह तीसरा बड़ा मामला सामने आय़ा है। इससे पहले जयपुर और टोंक में भी नकली नोट बरामद किए जा चुके हैं।