सार
झुंझुनू में शिवसेना ज्वाइन कर चुके नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा के कार्यकर्ताओं की कांग्रेस वर्कर्स के साथ हाथापाई हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुढ़ा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
झुंझुनू। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी दल और नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच राजस्थान के झुंझुनू जिले से कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता और शिवसेना में शामिल हो चुके राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। मामले में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर भी मारपीट का आरोप लगा है।
कांग्रेस और गुढ़ा के कार्यकर्ता भिड़े
दरअसल विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में सरकारी कॉलेज के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी बीच में कूद पड़े। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने मामले को शांत करवा लिया।
राजेंद्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ नारेबाजी
इस हाथापाई के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता जाकर थाने के बाहर एकत्रित हो गए जिन्होंने मंत्री राजेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। कई देर तक प्रदर्शन के बाद नीमकाथाना की एडिशनल एसपी शालिनीराज मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं से शिकायत ली जिसकी अब जांच की जा रही है।
पढ़ें शेखावत का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी से घबराते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा को लेकर कही ये बात
पुलिस ने सरकार स्वीकृति देगी तो केस दर्ज कर जांच करेंगे
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वर्तमान में चुनाव का समय चल रहा है हर नेता और कार्यकर्ता विरोध भी करेंगे और प्रचार भी। हालांकि यदि कोई गलत तरीके से काम करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। फिलहाल विधायक के खिलाफ आई शिकायत ले ली गई है। इस संबंध में सरकार को अवगत करवाया गया है यदि सरकार स्वीकृति देती है तो मुकदमा दर्ज कर लेंगे।