CM Bhajanlal Rakhi Gift To Anganwadi Workers: रक्षाबंधन पर सीएम भजनलाल का बड़ा तोहफा: 1.21 लाख आंगनबाड़ी बहनों के खातों में आएंगे ₹501, साथ मिलेगा फ्री बस सफर, मिठाई और छाता! क्या यह गिफ्ट महिलाओं की राजनीति में नई शुरुआत है?
Rajasthan Raksha Bandhan Gift 2025: रक्षाबंधन 2025 राजस्थान की महिलाओं के लिए खास होने जा रहा है। इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक तोहफे की घोषणा की है। इस तोहफे में ₹501 का राखी गिफ्ट, फ्री बस यात्रा और मिठाई-छाते जैसा उपहार मिलेगा। 6 अगस्त को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान" कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रदेशभर की 1,21,000 आंगनबाड़ी बहनों को सीएम शर्मा राखी के तोहफे की राशि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे।
मिठाई-छाते और पोषण की शपथ का क्या मतलब है?
आंगनबाड़ी बहनों को इस अवसर पर एक-एक छाता और मिठाई भी भेंट की जाएगी। साथ ही ‘पोषण शपथ’ दिलाई जाएगी, जिससे महिलाएं बच्चों और माताओं के पोषण को लेकर और अधिक जागरूक बनें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी शामिल होंगी। आयोजन में लगभग 1,200 आंगनबाड़ी बहनें सीधे उपस्थित रहेंगी, जबकि बाकी बहनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगी। इसके अतिरिक्त, सभी बहनों को एक-एक छाता और मिठाई भी भेंट की जाएगी।
यह भी पढ़ें… जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर निकला पाकिस्तानी जासूस! लीक की पोकरण की जानकारी और बहुत कुछ
फ्री बस यात्रा का लाभ किसे और कब मिलेगा?
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव महेंद्र सोनी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर बहनों को सुपोषण के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी, ताकि वे बच्चों और माताओं के पोषण को लेकर और अधिक संवेदनशीलता से काम करें। 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन राज्य की सभी महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा केवल राज्य सीमा के भीतर और गैर-वातानुकूलित बसों में लागू होगी। खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
क्या विशेष ट्रेनें यात्रियों के लिए राहत बनेंगी?
रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मदार-रोहतक और कोयम्बटूर-जयपुर के बीच विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 7 अगस्त से 7 सितंबर और 8 से 10 अगस्त तक सीमित ट्रिप्स में चलेंगी।
स्नेह या सियासत-क्या है असली मकसद?
इस रक्षाबंधन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को सिर्फ उपहार नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक पहचान दी है। यह योजना केवल त्योहार की सौगात नहीं, बल्कि महिलाओं के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण की तरफ एक मजबूत कदम भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें… जयपुर में रिश्तों का खूनी अंत: RAC जवान जीजा ने RAS अधिकारी साले को घर में घुसकर गोलियों से भूना
