Jaipur Bloodbath: राजधानी जयपुर में मंगलवार की सुबह रिश्तों का अंत खून से लिखा गया! RAC जवान अजय कटारिया ने साले और RAS अधिकारी शंकरलाल की 7 गोलियों से हत्या कर दी। पुरानी रंजिश, टूटी सगाई और मानसिक प्रताड़ना ने बना दिया खतरनाक हत्यारा।
Jaipur RAS Officer Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसा मर्डर केस सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। मंगलवार सुबह बगरू थाना क्षेत्र में RAC के एक जवान ने अपने साले और RAS अधिकारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। RAC जवान अजय कटारिया, जो 12वीं बटालियन में तैनात है, ने RAS अफसर शंकरलाल को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया जब वे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे।
हमला कैसे हुआ?
पुलिस के अनुसार, हमलावर अजय कटारिया RAC की 12वीं बटालियन में तैनात है और मूलतः फुलेरा के श्रीराम नगर का निवासी है। वह वर्तमान में दिल्ली के विकासपुरी में रह रहा था। अजय ने मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचकर एक किराए की कार ली और बगरू में अपने साले शंकरलाल के घर पहुंच गया। जैसे ही शंकरलाल वॉक से लौटे, अजय ने घर में घुसकर अपनी SLR राइफल से उन पर सात राउंड फायर कर उनकी जान ले ली।
आखिर जीजा-साले के बीच ऐसा क्या हुआ?
इस हत्या के पीछे की कहानी रिश्तों में छिपे उस ज़हर को सामने लाती है जो धीरे-धीरे पनपता रहा। बताया जा रहा है कि अजय और शंकरलाल रिश्ते में साले-जीजा थे। अजय की सगाई शंकरलाल की पहल पर एक युवती से हुई थी, लेकिन बाद में वह रिश्ता टूट गया। अजय का आरोप है कि युवती और शंकरलाल दोनों उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। युवती से बार-बार कहासुनी और तनाव के चलते वह डिप्रेशन में चला गया था।
यह भी पढ़ें… जैसलमेर में DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर निकला पाकिस्तानी जासूस! लीक की पोकरण की जानकारी और बहुत कुछ
हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा आरोपी
हत्या को अंजाम देने के बाद अजय सीधे फुलेरा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि उसे बार-बार नीचा दिखाया जा रहा था और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी।
पुलिस जांच में क्या निकल रहा है?
पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर लिया है और अजय से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। FSL टीम भी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अजय के पास हथियार कैसे था और उसे ड्यूटी से बाहर इस्तेमाल करने की अनुमति कैसे मिली?
यह भी पढ़ें… जयपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या! सामने आई ये वजह
