सार
कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कुल 56 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। लिस्ट में महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौर के नाम शामिल नहीं किए गए हैं।
जयपुर। राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 56 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगा दी गई है। भाजपा से बागी होकर कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए विकास चौधरी को कांग्रेस ने किशनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने इस लिस्ट में भी वरिष्ठ नेता महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौर के नाम शामिल नहीं किए हैं।
ज्यादातर नाम रिपीट किए गए
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में ज्यादातर नाम रिपीट किए गए हैं। कुल 56 सीटों ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में बेगूं से राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, उदयपुर से गौरव वल्लभ और सिवान से मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए इमरान खान को कांग्रेस ने तिजारा से टिकट दिया है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ से उनको कड़ी टक्कर मिल सकती है।
इससे पहले तीन सूचियों में 96 सीटों पर घोषित हुए थे नाम
कांग्रेस ने इससे पहले प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी की थीं। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदारों के नामों का ऐलान किया था, जबकि दूसरी सूची में कांग्रेस ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। वहीं, तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इन तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस ने 96 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे।
पढ़ें सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, रोड शो में गूंजता रहा पायलट-पायलट
बागी नेताओं को फिर नहीं मिला टिकट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र सिंह राठौर के नाम कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी शामिल नहीं किए गए हैं। आलाकमान के खिलाफ जाकर बयानबाजी करना कहीं इन नेताओं को भारी तो नहीं पड़ गया। हालांकि अभी उम्मीद खत्म नहीं हुई है।