सार
पाली में आधा लीटर कीटनाशक शरीर में जाने पर डॉक्टर ने किसान को करीब 5000 इंजेक्शन लगाए तब जाकर उसकी जान बच सकी।
पाली। राजस्थान के पाली जिले एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक किसान को डॉक्टरों ने दो-चार नहीं बल्कि 5000 इंजेक्शन लगाए हैं। इतने इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर इस किसान की जान बचाने में आखिरकार सफल हो सके। बताया जा रहा है कि राजस्थान ही नहीं शायद यह देश का पहला मामला है जिसमें किसी की जान बचाने के लिए इतने इंजेक्शन डॉक्टरों ने लगाए हैं।
किसान के शरीर में चला गया था आधा लीटर कीटनाशक
दरअसल राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले एक किसान के साथ यह घटना हुई। खेत में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते समय अचानक करीब आधा लीटर से भी ज्यादा कीटनाशक किसान के शरीर में चला गया और वह बेहोश हो गया। उसकी मौत लगभग तय थी, लेकिन परिवार ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने भी हिम्मत नहीं हारी और उसकी जान बचाने के लिए इलाज शुरू किया।
पढ़ें 2 साल की बच्ची की अचानक रुकी सांसें, 5 डॉक्टरों ने हवाई जहाज में बचाई जान
गले के पास कट लगाकर ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की
मरीज की जान बचाने वाले डॉक्टर प्रवीण कुमार गर्ग ने कहा कि मरीज को सांस नहीं आ रही थी, इसलिए उसके गले के पास कट लगाया गया और वहां से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई। उसके बाद जहर को नष्ट करने के लिए लगाई जाने वाली एंटीडोट ड्रग एट्रोपिन की डोज देना शुरू किया गया।
पढ़ें राजस्थान के इन डॉक्टरों को लोग कह रहे भगवान, 9 दिन के मासूम को मौत के मुंह से निकाल लाए
24 दिन में पांच हजार इंजेक्शन लगाए
धीरे-धीरे मरीज को होश आने लगा और शरीर पॉजिटिव हरकत करने लगा तो इसकी मात्रा बढ़ाई गई। डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने करीब 24 दिन में 5000 इंजेक्शन मरीज को लगाए और आखिर उसकी जान बच गई। इंजेक्शन शरीर में सीधे नहीं लगाकर अन्य बचाव उपकरणों के जरिए दिए गए, लेकिन मरीज की जान बच गई। अब है पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों ने उसे कुछ दिन के आराम की सलाह दी है।
अमेरिका में भी आया था ऐसा मामला
बताया जा रहा है कि इसी तरह का एक मामला अमेरिका में भी सामने आया था। वहां पर 300 एमएल से भी ज्यादा पॉइजन शरीर में जाने के बाद डॉक्टरों ने मरीज को 700 से ज्यादा इंजेक्शन लगाए थे, ताकि जहर का असर खत्म हो सके और बाद में मरीज की जान बचा ली गई थी।