सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नामांकन के बीच ईडी ने जयपुर में आज फिर रेड डाली है। केंद्र सरकार के सबसे बड़े प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर जलदाय विभाग के अफसर के दफ्तर में छेपेमारी की गई है। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में करीब 22 दिन का समय बचा है। उम्मीदवार लगातार अपना नामांकन दाखिल करवा रहे हैं। इसी बीच जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां परिवर्तन निदेशालय ने केंद्र सरकार के सबसे बड़े प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन में घोटाले की सूचना के बाद जलदाय विभाग के आईएएस अफसर सुबोध अग्रवाल के दफ्तर सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की है। राजस्थान में यह कार्रवाई अलग-अलग जगह चल रही है।

ईडी की तीन टीम जयपुर में सचिवालय पहुंची
आज सुबह परिवर्तन निदेशालय की तीन टीम राजधानी जयपुर में सचिवालय पहुंची और वहां सुबोध अग्रवाल के ऑफिस में भी सर्च करना शुरू कर दिया है। इससे पहले अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के दो बड़े बिजनेसमैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई की थी जिसके बाद सुबोध अग्रवाल का नाम सामने आया था। जब दोनों बिजनेसमैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई तो वहां कई करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले थे।

पढ़ें जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

पाइप लाइन बिछाने में भी करोड़ों का खेल किया 
घोटाले में ठेकेदार पदमचंद जैन सहित कई बड़े सरगना शामिल हैं। इन्होंने केंद्र सरकार के जल जीवन प्रोजेक्ट मिशन में घोटाला किया है। इन लोगों ने पैसा तो उच्च क्वालिटी की पाइप डालने का लिया लेकिन जब निरीक्षण टीम ने जांच की तो वह पाइप बेहद कमजोर क्वालिटी का निकला। इतना ही नहीं जिन इलाकों में पाइप लाइन डालनी थी वहां पुरानी पाइपलाइन को नया बताकर पैसा ले लिए गया। दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन डाली ही नहीं गई।

पढ़ें सीएम गहलोत के बेटे के बाद अब डोटासरा के बेटों को ईडी का नोटिस, दिवाली से पहले दिल्ली बुलाया

जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। जिसका उद्देश्य हर घर तक नल और जल पहुंचाने का है। इस योजना के तहत 50% पैसा केंद्र सरकार और 50% पैसा राज्य सरकार वहन करती है।