सार

सीएम गहलोत के बेटे के बाद अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।  इससे डोटासरा समेत सीएम गहलोत के खेमे के नेताओं की भी टेंशन बढ़ गई है। 

जयपुर। चुनाव से ठीक पहले राजनेताओं के बेटों पर भी ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। दो दिन पहले सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को दिल्ली में पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। उनसे सात घंटे तक पूछताछ की गई और बाद में फिर से बुलाने की बात कहकर उनको वापस भेज दिया। 

डोटासरा के बेटों को ईडी का नोटिस
अब गहलोत के सहयोगी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उनको नोटिस थमाए जा चुके हैं। उनके पिता गोविंद सिंह डोटासरा से पिछले सप्ताह ही ईडी की टीम ने सात से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। मुद्दा पेपर लीक केस से जुड़ा है जो एक साल से चल रहा है।

पढ़ें ईडी के बाद अब इनकम टैक्स की रेड, राजस्थान में कांग्रेस के इस नेता के घर छापा, अभिनेता सोनू सूद से जुड़ा मामला

दिवाली से पहले डोटासरा के बेटों को ईडी का बुलावा
दरअसल डोटासरा के दो बेटों को ईडी ने दिवाली से ठीक पहले बुलाया है। एक बेटे अभिलाष को सात नवम्बर और दूसरे बेटे अविनाश को आठ नवम्बर को बुलाया गया है। दोनों से दिल्ली में पूछताछ की जानी है। मामला पेपर लीक केस से जुड़ा हुआ है। 

पढ़ें  जूनियर गहलोत आज दिल्ली में, काले धन के संबंध में ईडी कर रही सीएम के बेटे से पूछताछ

डोटासरा मूल रूप से सीकर के रहने वाले हैं। सीकर में ही एक कोचिंग पर पेपर लीक के मामलों में छापा पड़ा था। जिस समय ये पेपर लीक हुए थे उस समय गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री थे। उनका इतना विरोध हुआ था कि उनको इस्तीफा देना पड़ गया था।

इस केस में ही डोटासरा से पिछले दिनों ईडी ने पूछताछ की और अब उनके बेटों को दिवाली से ठीक पहले बुलाया जा रहा है। इस कारण डोटासरा के घर में तो टेंशन हो ही गई है, गहलोत खेमे में भी परेशानी बढ़ रही है।