सार

2023 के अंत में देश के पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव कब कराए जाएं, कितने फेज में हो, इसके लिए आज दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक चल रही है।

जयपुर/भोपाल/रायपुर. साल के अंत में राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं । तीनों राज्यों में इसके लिए तैयारियां जारी है , लेकिन इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों की बड़ी बैठक में यह चर्चा है कि आने वाले चुनाव में खर्च कम करने और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव एक ही तारीख में पूरे कर दिए जाए ।‌बताया जा रहा है कि राजस्थान में इस बार एक ही चरण में चुनाव हो सकते हैं और इसी तरह मध्य प्रदेश में भी एक ही चरण में चुनाव कराने की तैयारी पर चर्चा है । जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल है।

पांच राज्यों के करीब 900 चुनावी ऑब्जर्वर की हुई मीटिंग

चर्चा है कि चुनाव दिवाली के बाद आयोजित होने वाले हैं। नवंबर के महीने में तीसरे और चौथे सप्ताह मैं किसी एक तारीख को एक राज्य में चुनाव कराए जा सकते हैं, जबकि दिसंबर के महीने की शुरुआत में किसी दूसरे राज्य में एक ही तारीख पर चुनाव कराए जा सकते हैं । दरअसल दिल्ली में जो बैठक चल रही है उसमें चुनाव अधिकारियों के अलावा पांच राज्यों के करीब 900 चुनावी ऑब्जर्वर भी शामिल है।

एक साथ होने हैं पांच राज्यों में चुनाव

दरअसल, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , राजस्थान के अलावा मिजोरम और तेलंगाना में भी चुनाव होने हैं । इसी को देखते हुए चार राज्यों में सिंगल फेज में और छत्तीसगढ़ में 2 तारीख पर चुनाव कराने की योजना बना रही है। दिल्ली में हो रही इस बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद है।

राजस्थान में चुनाव कराना सबसे बड़ी चुनौती

बात अगर राजस्थान की करें तो राजस्थान में इस बार चुनाव करना बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। राजस्थान में इस सरकार ने नई जिलों की संख्या बढ़ा दी है । राजस्थान में बढ़कर 53 जिले हो गए हैं । ऐसे में नए जिलों में पहली बार चुनाव होने हैं। उन जिलों में चुनाव करना और उसे सही तरीके से हैंडल करना अधिकारियों के लिए चुनौती साबित हो सकता है । राजस्थान में इससे पहले कभी भी एक फेस में चुनाव नहीं हुए हैं। वर्तमान में राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार है पिछले चार चुनाव से हर चुनाव में सरकार बदलने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें-शिवराज की मंत्री यशोधरा राजे का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगी चुनाव...जानिए क्या हैं इसके सियासी मायने