सार
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। छात्र नहाने के लिए बाथरूम गया और फिर वहां से जिंदा नहीं लौटा। बता दें कि वह उत्तर प्रदेश से अभी तीन महीने पहले ही शहर आया था। स्टूडेंट की मां भी उसके साथ यहीं पर रह रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज से जेईई की तैयारी करने आया था कोटा
पुलिस के अनुसार मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है जो कोटा में जेईई की तैयारी करने के लिए आया था। वह ओल्ड राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रहता था। स्टूडेंट का नाम कुशाग्र रस्तोगी है। उसकी मां भी उसके साथ हॉस्टल में ही रह रही थी। सुबह स्टूडेंट नहाने के लिए बाथरुम में गया लेकिन काफी देर बाद भी बाहर नहीं आया तो उसकी मां उसे आवाज लगाने लगी। लेकिन कई देर बाद भी लड़के ने दरवाजा नहीं खोला तो मां ने देखा कि बेटा बाथरूम में बेहोश पड़ा हुआ है। इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने स्टूडेंट को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौके से एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
रक्षाबंधन के मौके पर स्टूडेंट की मां भी साथ थी
थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर स्टूडेंट की मां भी उसके साथ थी। पूरा घटनाक्रम उसकी मां के सामने ही हुआ। आपको बता दे कि 4 अगस्त को भी कोटा में बिहार के रहने वाले विशाल राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह भी कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था।
साइलेंट अटैक भी हो सकता है कारण
हालांकि अभी मृतक छात्र की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन संभावना यह भी है कि साइलेंट अटैक के कारण छात्र की मौत हुई हो। क्योंकि इससे पहले भी राजस्थान में साइलेंट अटैक के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें-उदयपुर में छात्र की मौत के बाद सन्नाटा, हजार पुलिसवाले करा रहे आज अंतिम संस्कार