सार
राजस्थान के चरू में शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन किया। भीड़ इतनी कि देखते ही बनी। हर तरफ केसरिया में हरा हरा और राजस्थान में वसुंधरा-वसुंधरा गूंजता रहा।
चूरू (राजस्थान) . बवाल काट दिया दो बार की सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान में, जन्मदिन से चार दिन पहले ऐसा माहौल बना दिया कि विरोधियों की सांसें उपर नीचे हो रही है। इतनी भीड़ आई जन्मदिन के कार्यक्रम में कि खुद राजे ने भी सोची नहीं थी। उनके समर्थकों ने नया नारा दे डाला कल राजस्थान को.... वो नारा है.... केसरिया में हरा हरा और राजस्थान में वसुंधरा....। यह नारा अब इस पूरे साल गूंजने वाला है। इस साल चुनाव होने हैं राजस्थान में और कल की भीड़ को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि अगर बीजेपी आती है तो सीएम एक ही चेहरा होगा और वह है वसुंधरा राजे सिंधिया......।
वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन...विरोधियों जमकर ललकारा
चूरू जिले के सालासर बालाजी धाम से कल राजे ने अपने विरोधियों को ललकारा...। उनका कहना था कि जनता मुझे पसंद करती है, मेरे लोग हैं राजस्थान के। दरअसल राजे ने अपना जन्मदिन मनाने के नाम पर कल शक्ति प्रदर्शन किया और इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी गई। इस कार्यक्रम में राजस्थान के 50 से ज्यादा एमएलए शामिल हुए और करीब दस से ज्यादा एमपी भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा।
भीड़ देख सीएम गहलोत की सांसे हो गईं उपर-नीचे
मंच से जब पूर्व सीएम ने बोलना शुरू किया तो सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी को अपने बयानों से निचोड़ दिया। नकल गिरोह और पार्टी में चल रही असमंजस की स्थिति को लेकर सीएम गहलोत पर पूर्व सीएम राजे ने एक से एक कटाक्ष किए और तगड़ी बयानबाजी की। सांसद राहुल कस्वां ने तो पूर्व सीएम राजे को शेरनी तक बता दिया। इस कार्यक्रम में राजे के शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस से ज्यादा भाजपा के नेताओं की नींद हराम हो रही हैं। मालूम रहे कि राजस्थान में सीएम का कोई चेहरा अभी तक पार्टी ने घोषित नहीं किया है। सभी का यही कहना है कि आने वाला चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा।