सार

राजस्थान में बिजली की दर बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। जयपुर में भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुलासा करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बिजली घाटा पूरा करने के लिए इसके रेट में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।  

जयपुर। राजस्थान सरकार ने हाल ही में बिजली दरों में इतनी कमी कर दी है कि आधे से ज्यादा उपभोक्ताओं के बिल करीब आधे हो गए हैं। सरकार का दावा है कि अगर सरकार फिर से रीपीट होती है तो ये बिजली व्यवस्था ऐसी ही चलेगी और बिजली का बिल कम चुकाने पड़ेंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बिजली को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

गजेंद्र सिंह शेखावत का बिजली दर पर खुलासा
जयपुर में भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियां एक लाख करोड़ रुपए के घाटे में चल रही हैं। यह घाटा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चुनाव के बाद तैयार हो जाइए, जो सरकार बिजली कम दर पर दे रही थी वही इसके दाम फिर बढ़ाने का खाका बना रही है।

एक से डेढ़ हजार बढ़ेगा बिल 
बिजली कपंनियां इस घाटे को कवर करने के लिए ऊंची ब्याज दरों पर बाजार से पैसा उठा रही है। ये सारा पैसा जनता की जेब से ही निकाला जाना है। हर बिल पर औसतन एक हजार से पंद्रह सौ रुपए तक का फर्क पड़ना तय है।

पढ़ें किसके सामने हाथ जोड़कर माफी मांग रहे किरोड़ी लाल, सिर पर जूती रखने को भी तैयार...क्या है मामला

बागी नेताओं को दिया आज तक का समय
दरअसल शेखावत और अन्य सीनियर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर अन्य पार्टियों में गए नेताओं को मनाने के लिए एक आयोजन किया था। इनमें से अधिकतर नेता पार्टी में वापस भी लौट आए। शेखावत ने कहा कि बागी नेताओं से बात की हैं, उनमें से अधिकतर ने फिर से पार्टी ज्वाइन कर ली है। कुछ नहीं आए तो उनको आज तक का समय भी दिया गया है। लौट आते हैं तो ठीक है नहीं तो पार्टी एक्शन लेगी।