सार

नए साल की बधाईयों के साथ आ रहे हैं साइबर ठग! लुभावने लिंक्स और ऑफर्स से सावधान रहें, वरना बैंक खाता हो सकता है खाली। पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।

जयपुर. आज, कल और परसों का दिन नए साल के नाम रहेगा । बधाइयां देना,  सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मैसेज और लिंक शेयर करना कोमन रहेगा, लेकिन इसमें सावधानी बरतनी की जरूरत है क्योंकि नववर्ष के मौके पर साइबर ठग आमजन को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में पहली बार एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डीजीपी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ठग बधाई संदेशों और गिफ्ट लिंक के नाम पर ठगी कर सकते हैं। साथ ही, पैन कार्ड अपग्रेड करने की झूठी योजना का झांसा देकर भी लोगों को धोखा देने की कोशिश हो रही है।

इन लिंक पर क्लिक करते ही खतरनाक डिवाइस की हो जाएगी एंट्री

साइबर अपराधी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर लुभावने लिंक शेयर करते हैं। इन लिंक पर क्लिक करने से आपकी डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे ठग आपके बैंक खाते और अन्य व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच सकते हैं। हालत यह हो गए हैं की रजाई में बैठे-बैठे आप अपने मोबाइल पर किसी का बधाई मैसेज खोलकर देख रहे हैं तो इस दौरान भी आपका बैंक खाता साफ हो सकता है।

अगर आपके साथ हो गई है ठगी तो क्या करें…कहां जाएं

  • डीजीपी ने कहा कि "बधाई संदेश, गिफ्ट लिंक या पैन कार्ड अपग्रेड जैसी योजनाओं से जुड़े किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। यदि कोई आपको पैन कार्ड अपग्रेड के लिए संपर्क करे, तो केवल इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही जानकारी लें।"
  • क्या करें अगर ठगी हो जाए? साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही, नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी जानकारी दें।

राजस्थान पुलिस ने आमजन से की यह अपील

राजस्थान पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या ऑफर के झांसे में न आएं। डीजीपी ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए नववर्ष पर सुरक्षित रहें, सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें-31st खूब करें एन्जॉय, लेकिन घर से निकलने से पहले ध्यान दें, नहीं तो होगी मुसीबत