Rain Alert in Rajasthan : राजस्थान में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इतना पानी बरस रहा कि कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है। वहीं धौलपुर, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, 28 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए धौलपुर, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
धौलपुर के जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
धौलपुर के जिला कलेक्टर श्रीनिधि ने 28 से 30 जुलाई तक जिले के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
भीलवाड़ा जिले में 28 और 29 जुलाई को स्कूल बंद
भीलवाड़ा जिले में 28 और 29 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इस दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी स्टाफ को ड्यूटी पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा, केवल छात्रों को अवकाश दिया गया है।
बांसवाड़ा जिले में भी 28 और 29 जुलाई को स्कूल बंद
बांसवाड़ा जिले में भी 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए छुट्टी का ऐलान किया गया है। प्रशासन ने सभी संस्थाओं को चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र आदेश की अवहेलना करते हुए संचालन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने जारी की बारिश से बचने की गाइडलाइन
प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि अत्यधिक वर्षा के दौरान नदी-नालों से दूरी बनाए रखें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें। शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग को भी सतर्क रहने और स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम की स्थिति को लेकर निगरानी की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अवकाश की घोषणा की जा सकती है।
