सार

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यहां एक बाइक सवार की इतनी दर्दनाक मौत हुई है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। पुलिसवाले बोले- ऐसा पहले कभी नहीं देखा। देखिए घटना का शॉकिंग CCTV वीडियो।

सीकर (sikar news). कुछ से सेकंड का यह सीसीटीवी फुटेज राजस्थान के सीकर शहर से हैं। शहर के दातारामगढ़ थाना इलाके में रविवार की सुबह सवेरे एक बाइक सवार की इतनी दर्दनाक तरीके से मौत हुई कि उसकी लाश की हालत देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक से उसका सिर इतनी तेजी से टकराया की हड्डियां चूर चूर हो गई। खोपड़ी कई टुकड़ों में बट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को मुर्दाघर में रखवाया और परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी।

सीकर के खाचरियावास इलाके में हुआ खौफनाक हादसा

दातारामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि पूरी घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। यह सीसीटीवी कैमरा नजदीक ही पेट्रोल पंप पर लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि 26 साल का शंकर लाल कुमावत राजन पुरा गांव का रहने वाला था। रविवार, 28 मई की तड़के करीब 4:45 वह स्टेट हाईवे से होकर गुजर रहा था। खाचरियावास इलाके से गुजरते हुए उसकी बाइक की स्पीड काफी तेज थी। इसी दौरान एक ट्राला चालक अपने ट्रॉले को सड़क किनारे खड़ा कर टॉयलेट के लिए गया था। इतनी ही देर में शंकरलाल तेज गति से अपनी बाइक लेकर वहां से गुजरा और सीधा सड़क किनारे खड़े ट्रॉल में जा घुसा।

घटना का दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो आया सामने

टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही शंकरलाल की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार की दोपहर में जब पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस को दिया तो पुलिस वाले भी बाइक की स्पीड देख कर दंग रह गए। दातारामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि जिस गति से बाइक दौड़ रही थी मानो उसकी स्पीड करीब 100 के आसपास थी। तभी मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। उसके सिर की हड्डी और पसलियां चूर चूर हो गई। फिलहाल ट्राला चालक के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने ट्राला चालक के नाम और नंबर दर्ज किए हैं।

शंकरलाल के परिजनों से पता चला कि शंकरलाल कल रात अपने ससुराल में शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था। आज सवेरे उसे अपने काम पर जाना था लेकिन उसकी जान चली गई।

इस तरह से तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई…

इसे भी पढ़ें- 4 दिन में इन 6 सेलेब्स की हुई मौत, 2 को दर्दनाक रोड एक्सीडेंट ने लीला, एक का निधन रहस्यमयी हालत में हुआ