सार
राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से अलर्ट करने वाली खबर सामने आई है। यहां आस्ट्रेलिया से घूमने आए विदेशी पर्यटकों में से कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन्हें जयपुर के कोविड के लिए चल हॉस्पिटल भेजा गया है। आप भी संपर्क में आए हो तो हो जाए सचेत।
जयपुर (jaipur news). आर यू एच एस अस्पताल जो राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित है और कोरोना के काल के दौरान कोविड-19 का सबसे बड़ा अस्पताल रहा है। अस्पताल में अब फिर से कोरोना पेशेंट भर्ती होने लगे हैं । फिलहाल अस्पताल में 4 कोविड-19 पेशेंट भर्ती है और चारों ऑस्ट्रेलिया के बताए जा रहे हैं। आर यू एच एस अस्पताल के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि चारों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती किया गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि चारों में सिम्टम्स होने के बावजूद भी उनकी हालत खतरे से बाहर है। लेकिन वह आने वाले कुछ समय तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहने वाले हैं ।
सर्दी खांसी होने पर जांच कराई तो पता चला कोराना पॉजिटिव है
ऑस्ट्रेलिया से आए मेहमानों के बारे में आर यू एच एस अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया से आए चारों विदेशी मेहमान पुरुष है और वह पहले जयपुर आए थे । जयपुर के बाद सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर गए और वहां पर रणथंबोर घूमने की तैयारी थी , लेकिन उन्हें सर्दी जुकाम हुआ तो पता चला तो उन्होंने जांच कराई । जांच में सामने आया कि वह कोरोनावायरस इन है। इसकी सूचना तुरंत जयपुर स्थित मेडिकल विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहां से सूचना जारी करने के बाद चारों पेशेंट को जयपुर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया । चार में से तीन के सर्दी जुकाम मामूली है जबकि चौथे पेशेंट के सर्दी जुखाम तेज है साथ में गला भी खराब है ।
केंद्र ने कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के दिए थे निर्देश
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही सभी राज्यों को कोरोनावायरस पेशेंट के मामले में अलर्ट रहने के लिए कहा था । कोरोनावायरस के कुछ नए वेरिएंट भी सामने आए हैं। इनसे भी सचेत रहने की एडवाइजरी केंद्रीय सरकार जारी कर चुकी है। केंद्रीय सरकार की एडवाइजरी के बाद अब कई राज्यों ने वापस से कोरोना के टेस्ट करना शुरू कर दिया है और इस कारण मरीजों की संख्या भी सामने आ रही है । गुजरात में एक ही दिन में 90 पेशेंट सामने आए हैं जबकि हिमाचल में एक ही दिन में 28 मरीज सामने आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में एक बार फिर से करोना के मरीज सामने आ रहे हैं। वर्तमान में राजस्थान में कोरोना के करीब 15 मरीज हैं । इनमें भीलवाड़ा जिले की रहने वाली एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल है।
इसे भी पढ़े- भारत में फिर बढ़ रहा कोरोना का खौफ, राजस्थान में 4 ऑस्ट्रेलियन पर्यटक मिले संक्रमित, 5 मरीजों ने गंवाई जान