सार
राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉग मटेरियल शॉप पर कार्रवाही करने गए नगर निगम के अधिकारियों के साथ मालिक ने तगड़ा कांड कर दिया। हालात ये हो गए कि खतरनाक कुत्ते के काटने के बाद अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान के जयपुर जिले में एक सरकारी अधिकारी पर डॉग के हमले का मामला सामने आया है। यह हमला मॉर्निंग वॉक करते समय या फिर कहीं जाते समय नहीं बल्कि पूरे प्लांड तरीके से हुआ है। हमला भी डॉग मटेरियल बेचने वाले एक दुकानदार ने करवाया है। घटना के बाद सरकारी अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गया जिसका अब हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
डॉग मटेरियल शॉप पर कार्रवाही करने गई नगर निगम टीम
दरअसल जयपुर की निवारू रोड पर संचालित एक डॉग मैटेरियल शॉप पर नगर निगम ग्रेटर के कनिष्ठ सहायक रणजीत सिंह अपनी टीम के साथ डेवलपमेंट टैक्स नहीं देने पर कार्रवाई करने के लिए गए हुए थे। टीम को यहां कुर्क करने की कार्रवाई करने की। इसी बीच पहले तो दुकानदार ने अपने आधा दर्जन जानकारों को बुला लिया। लेकिन टीम ने दुकान को खाली करने की बात कही। उसके बाद दुकानदार और उसके साथियों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। टीम ने दुकान में मौजूद पांच कुत्तों और पालतू बिल्लियों को भी बाहर निकलवाया।
दुकान मालिक लेकर आया खतरनाक कुत्ता, अधिकारियों पर छोड़ा
इसके बाद दुकानदार अपने साथ एक लड़के को लेकर दुकान के बाहर खड़ा हो गया। जिसके पास एक खतरनाक कुत्ता भी था। इसके बाद किसी लड़के ने कुत्ते को छोड़ दिया। जिसने पहले तो वहां मौजूद एक रेवेन्यू ऑफिसर परमवीर दुलार का हाथ काट लिया। और अन्य कर्मचारियों को भी घायल किया। इस हादसे में परमवीर दुलार के हाथ की नस कट गई। अब सर्जरी करवाने पर ही उनका हाथ ठीक हो पाएगा।
मालिक पर दर्ज हुआ केस
डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बताया कि दुकान मालिक ने जानबूझकर उन पर कुत्ता छोड़ा है। हालांकि इसके बाद दुकान को सील करवा दिया गया है। वही अब पुलिस ने जानबूझकर कुत्ते से हमला करवाने और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान की सबसे खूबसूरत नगर निगम मेयर की अनूठी पहल: होली को लेकर सभी मेडम की कर रहे तारीफ