jaipur crime news : जयपुर में शिव महापुराण कथा के दौरान महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश। पुलिस ने 32 संदिग्धों को किया गिरफ्तार। श्रद्धालुओं की आड़ में करते थे चोरी।
जयपुर, rajasthan news : राजस्थान की राजधानी जयपुर में चैन स्नैचिंग की घटनाएं अब धार्मिक आयोजनों तक पहुंच चुकी हैं। विद्याधर नगर इलाके में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान एक संगठित महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मौके से 27 महिलाओं सहित कुल 32 संदिग्धों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
महिलाएं शिव कथा में पहुंचकर दिखाती असलियत
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि अब चैन स्नैचिंग गैंग श्रद्धा और आस्था जैसे आयोजनों को भी अपराध का मंच बना रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिलाएं शिव कथा जैसे भीड़-भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में पहुंचती थीं और श्रद्धालुओं की आड़ में चैन, मंगलसूत्र और अन्य आभूषणों की चोरी को अंजाम देती थीं।
बेहद शातिराना : ये महिलाएं बार-बार वेश बदलती थीं
इनकी कार्यशैली बेहद शातिराना थी। ये महिलाएं बार-बार वेश बदलती थीं, पहचान छिपाने के लिए मोबाइल या कोई पहचान पत्र नहीं रखती थीं। साथ ही, एक-दूसरे से सांकेतिक भाषा में बात करती थीं ताकि किसी को शक न हो। जब कोई महिला चोरी करते पकड़ी जाती, तो शोर मचाकर पीड़ित पर छेड़छाड़ का आरोप लगा देती थी, ताकि माहौल बिगड़ने पर मौके से भाग सकें। विद्याधर नगर स्टेडियम में शिव कथा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा हूड्डी के निर्देशन में, एसीपी बंजरंग सिंह शेखावत और शास्त्रीनगर के डीसीपी शिवलालन गोयल के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी रोहित ख्यालिया के नेतृत्व में यह टीम गठित की गई।
पूरे राजस्थान में अलर्ट हुए लोग
इस टीम ने भीड़ में घुली इन महिलाओं की गतिविधियों को बारीकी से मॉनिटर किया और समय रहते सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न सिर्फ जयपुर में सक्रिय गैंग का खुलासा है, बल्कि धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा सवाल उठाती है।
