आधी रात महज 2 मिनट में गायब हो गया पूरा ATM, राजस्थान से चोरी का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
राजस्थान से एटीएम में चोरी का वीडियो सामने आया है। यहां देर रात चोरों ने महज चंद मिनटों में इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना इलाके में पीएनबी बैंक का एटीएम रातों-रात गायब हो गया। रात करीब 1:00 बजे के आसपास तक एटीएम मौजूद था, लेकिन 3:00 बजे बाद जब एटीएम से पैसे निकालना कोई व्यक्ति वहां पहुंचा तो वहां एटीएम गायब था। मौके के हालात ऐसे लग रहे थे मानो एटीएम को काटकर वहां से ले जाया गया हो, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे तो पुलिस वाले भी दंग रह गए।
दरअसल हनुमानगढ़ टाउन इलाके में स्थित भारत माता चौक पर पीएनबी बैंक का एटीएम है। देर रात करीब 3:00 के आसपास कुछ बदमाशों ने इस एटीएम को गैस कटर से काट दिया। एटीएम की कैश ट्रे निकाल ली और उसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है, इस एटीएम में 10 लाख से भी ज्यादा रुपया कैश था। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचाने का दावा कर रही है। लेकिन पुलिस के पास सुराग के नाम पर कुछ भी नहीं है । 2 मिनट के इस फुटेज में आरोपी एटीएम काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।